नई दिल्ली: अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान के संस्थापक और भारत विभाजन के जिम्मेदार जिन्ना की फोटो लगी हुई है. फोटो का जबर्दस्त विरोध हो रहा है, यूनिवर्सिटी में पढ़ाई लिखाई ठप है. इस सब के बीच बडी़ बात ये है कि फोटो हटाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है. अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सेंट्रल यूनिवर्सिटी है और यूपी में है. फोटो हटाने की जिम्मेदारी शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सीएम योगी आदित्यनाथ की है. लेकिन ये दोनों ही जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी से पीछा छुड़ाते नजर आ रहे हैं.


हम हस्तक्षेप नहीं कर सकते- योगी
आज एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''एएमयू सेंट्रल यूनिवर्सिटी है और हमारा इसमें सीमित दखल है. हम हस्तक्षेप नहीं कर सकते. हमने प्रशासन के पूरे मामले की रिपोर्ट मंगवाई है. हम पूरी रिपोर्ट का विश्लेषण कर रहे हैं. सुरक्षा हमारा दायित्व है, हम इसका निर्वहन करेंगे.''


बिना जवाब दिए निकल गए जावड़ेकर
वहीं दूसरी ओर केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर एमयू के सवालों से बचते नजर आए. कर्नाटक में बीजेपी के घोषणापत्र लॉन्च कार्यक्रम एबीपी न्यूज़ ने प्रकाश जावड़ेकर से लगातार सवाल पूछा लेकिन उन्होंने जवाब देना मुनासिब नहीं समझा. योगी आदित्यनाथ के जवाब और प्रकाश जावड़ेकर की चुप्पी के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर एएमयू से जिन्ना की फोटो कौन हटाएगा?


इंटरव्यू छोड़कर भागे स्वामी प्रसाद मौर्य
योगी सरकार में मंत्री और जिन्ना को महापुरुष बताने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य आज जि्ना से जुड़े सवाल पर भड़क गए और इंटरव्यू छोड़कर चल दिए. एबीपी न्यूज़ ने मौर्य से लगातार पूछा कि अब आपका जिन्ना के बारे में सोचना है? स्वामी प्रसाद ने कहा कि ये मीडिया का खेल है और टीआरपी के लिए बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया.


क्यों लगी है एएमयू में जिन्ना की तस्वीर?
एएमयू के मुताबिक, जिन्ना की तस्वीर कई दशकों से छात्र संघ के हॉल में है. यूनिवर्सिटी ने 1920 में नेताओं को बतौर सम्मान आजीवन सदस्यता देने की शुरुआत की थी. इसी के तहत महात्मा गांधी और जिन्ना को भी सम्मानित किया गया था. उसके बाद से दोनों की तस्वीर हॉल में लगाई गई.


तस्वीर पर कैसे शरू हुआ विवाद?
अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीष गौतम की चिट्टी के बाद से एएमयू में जिन्ना की तस्वीर विवाद ने जोर पकड़ा. सतीष गौतम ने चिट्ठी में कहा है कि सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी हुई है. मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है कि यह तस्वीर एएमयू के किस विभाग में और किन कारणों से लगी हुई है. कृपया इस संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर मुझे अवगत कराने का कष्ट करें.


यहां देखें कैसे एएमयू के सवाल पर चुप हो गए जावड़ेकर?



य़हां देखें कैसे जिन्ना के सवाल पर इंटरव्यू छोड़कर भाग खड़े हुए मौर्य?