CBSE Exams: जनवरी-फरवरी में बोर्ड की परीक्षा संभव नहीं- शिक्षा मंत्री
जनवरी या फरवरी में बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस संबंध में जानकारी दी है.
नई दिल्ली: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है जनवरी या फरवरी में बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी. बाद में एग्जाम आयोजित किया जाएगा. देशभर के शिक्षकों के साथ ऑनलाइन संवाद करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, ''15 फरवरी से मार्च मध्य तक परीक्षा होती थी. जो परिस्थितियां हैं जनवरी-फरवरी में ये परीक्षा संभव नहीं है.''
उन्होंने कहा, ''फरवरी के बाद हम परीक्षा कब करवाएंगे इसपर हमें और विचार विमर्श करने की जरूरत पड़ेगी. कोई अपडेट होता है तो हम आगे देंगे.'' इससे पहले CBSE ने एक स्पष्टीकरण जारी कर कहा था कि CBSE Board 10th, 12th Exam 2021 को अंतिम रूप देना अभी बाकी है.
डिजिटल संवाद के दौरान एक टीचर ने पूछा था कि क्या बोर्ड परीक्षा का स्थगन संभव है? क्या इसमें तीन माह की देरी हो सकती है? इसके जवाब में शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कि मोदी सरकार छात्रों के साथ है और हम लगातार छात्रों के साथ बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने कोरोना काल में जेईई मेन और नीट जैसी बड़ी परीक्षाएं कराईं और बिहार चुनाव में इन परीक्षाओं का उदाहरण लिया गया.
उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि छात्रों पर कोविड डिग्रीधारी का ठप्पा लगे और यह भी नहीं चाहते कि कोई यह कहे कि कोविड के समय डिग्री मिली, इसलिये आवेदन न करें.
एक शिक्षक ने पूछा कि जब ऑनलाइन पढ़ाई करायी जा सकती है तब आनलाइन परीक्षा क्यों नहीं ली जा सकती, इस पर निशंक ने कहा कि अभी भी कुछ संख्या में छात्रों को शिक्षा तक एक समान पहुंच उपलब्ध नहीं है, ऐसे छात्रों के लिये लैपटाप और स्थिर इंटरनेट उपलब्ध कराना होगा और ऐसे में इस तरीके से परीक्षा लेना उचित नहीं होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI