Exam Warriors: स्कूल की लाइब्रेरी में भी मिलेगी पीएम मोदी की ‘एग्जाम वॉरियर्स’ बुक, शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों को दी ये सलाह
Education Ministry Urges States To Provide Exam Warriors Book: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किताब एग्जाम वॉरियर्स को स्कूल की लाइब्रेरी में उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है.
Exam Warriors In Libraries: शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किताब 'एग्जाम वॉरियर्स' को स्कूल की लाइब्रेरियों में उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. अधिकारियों ने बुधवार (22 फरवरी) को ये जानकारी दी. इस किताब में परीक्षा के तनाव को दूर करने के तरीकों और साधनों पर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए कुछ मंत्र हैं. इसकी चर्चा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भी हुई है.
शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “शिक्षा मंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों से अनुरोध किया है कि वे 'समग्र शिक्षा' के तहत प्रत्येक स्कूल के पुस्तकालयों में 'एग्जाम वॉरियर्स' किताबें उपलब्ध कराएं ताकि अधिकतम संख्या में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को शिक्षा मिल सके और वो प्रधानमंत्री के ज्ञान और दृष्टि के शब्दों से लाभान्वित हो सकें.”
13 भाषाओं में हुआ है अनुवाद
पीएम मोदी की इस किताब का नेशनल बुक ट्रस्ट ने 13 भारतीय भाषाओं में किया गया है. जिसमें असम भाषा, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में एग्जाम वॉरियर्स का अनुवाद प्रकाशित किया गया है. पीएम मोदी बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत वार्षिक बातचीत भी करते हैं.
इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी देते हुए कहा था कि पीएम मोदी की एग्जाम वॉरियर्स बुक के 13 भाषाओं में संस्करण आ गए हैं. 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को इन संस्करणों को समर्पित किया गया है. उन्होंने कहा था कि उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा में हर साल स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन बढ़ा है. कार्यक्रम में इस साल लगभग 38 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जब यह शुरुआत हुई थी जो अब बढ़कर तीन गुना होने जा रही है.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने पीएम मोदी की किताब एग्जाम वॉरियर्स के हिंदी संस्करण का किया विमोचन