लगातार बढ़ रही महंगाई का असर अब देशभर से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू पहुंच रहे भक्तों की जेब पर भी पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के संजीत अपने पूरे परिवार के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू पहुंचे हैं. संजीत अपने परिवार के साथ पहले भी वैष्णो देवी आ चुके हैं लेकिन इस बार माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए उन्हें अपनी जेब कुछ ज्यादा ही ढीली करनी पड़ रही है.
इस बार उनके वैष्णो देवी यात्रा का बजट पिछली बार से करीब 30% तक बढ़ गया है. संजीत की मानें तो महंगाई के चलते अब उन्होंने घूमना कम कर दिया है क्योंकि इसका सीधा असर उनके बजट पर पड़ रहा है. माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे भक्तों का दावा है कि पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतें उनके बजट पर व्यापक असर डाल रही हैं.
वहीं जम्मू से कटरा तक टैक्सी सेवा के लिए सरकार द्वारा निर्धारित किरायों में पिछले कई सालों से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. टैक्सी यूनियन का दावा है कि महंगाई की मार उन पर भी पड़ी है और न केवल पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है बल्कि गाड़ी के रखरखाव का खर्चा भी कई गुना बढ़ गया है और सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है.
यूनियन की मानें तो उनके ड्राइवर उधार करके अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं और सरकार को चाहिए कि जल्द ही उनके किरायों में इजाफा करें. जम्मू में गुरुवार को कांग्रेस ने लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस का आरोप है कि बेलगाम महंगाई को काबू करने में नाकाम सरकार सिर्फ कुछ उद्योगपतियों को फायदा देना चाहती है और यही वजह है कि महंगाई बेकाबू हो रही है.
कांग्रेस का यह भी दावा था कि आने वाले समय में वैष्णो देवी के साथ-साथ अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है ऐसे में अगर महंगाई पर लगाम नहीं लगाई गई तो देशभर से जम्मू कश्मीर पहुंच रहे श्रद्धालु और यात्रियों की संख्या पर भी इसका असर पड़ेगा. गौरतलब है कि पूरे देश की तरह ही जम्मू कश्मीर में भी पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ खाने पीने की चीज के दाम आसमान छू रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'CAA-NRC और हिजाब, मुसलमानों पर हो रहे जुल्म..', गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा का कबूलनामा