आतंकवाद, माओवाद पर कारगर कार्रवाई से देश की सुरक्षा स्थिति हुई बेहतर: राजनाथ सिंह
![आतंकवाद, माओवाद पर कारगर कार्रवाई से देश की सुरक्षा स्थिति हुई बेहतर: राजनाथ सिंह Effective Action Against Terrorism And Naxalism Make National Security Better Says Rajnath Singh आतंकवाद, माओवाद पर कारगर कार्रवाई से देश की सुरक्षा स्थिति हुई बेहतर: राजनाथ सिंह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/11/06183715/Rajnath-Singh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश में सुरक्षा स्थिति में हुए व्यापक सुधार पर चर्चा करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और देश के विभिन्न क्षेत्रों में नक्सलवाद से कारगार ढंग से निपटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से स्थिति बेहतर हुई है.
देश में सुरक्षा स्थिति में काफी सुधार हुआ है: राजनाथ सिंह
गृह मंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय के लिए बजट के आवंटन में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है और आवंटित राशि का पूरा सदुपयोग हुआ है जैसा पहले नहीं हो रहा था. साल 2017-18 के लिए रक्षा मंत्रालय के नियंत्रण के भीतर आने वाले अनुदान की मांग पर चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम पूरी दृढ़ता से कहना चाहते हैं कि देश में सुरक्षा स्थिति में काफी सुधार हुआ है. पूरा सुधर गया है, ऐसा कोई नहीं कह सकता. लेकिन स्थिति काफी बेहतर हुई है.
गृह मंत्रालय को मिले पैसे का 91 फीसदी खर्च हुआ, जो एक रिकॉर्ड है: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय का साल 2016-17 का आवंटन 89,986 करोड़ रुपये था जो साल 2017-18 में बढ़ कर 99, 986 करोड़ रुपये हो गया. इस प्रकार 10.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह रिकॉर्ड है कि जितना गृह मंत्रालय को आवंटन हुआ, उसका 91 प्रतिशत खर्च हो गया है और मार्च समाप्त होने के समय पूरी राशि खर्च हो जाएगी. पहले ऐसी स्थिति नहीं थी.
जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुस्तैदी से निपट रहे हैं सुरक्षा बल: गृहमंत्री
गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों से सुरक्षा बल मुस्तैदी से निपट रहे हैं. साल 2016 में जम्मू कश्मीर में 322 आतंकी हमले हुए जिसमें 120 आतंकियों को मार गिराया गया. राज्य में जुलाई 2016 तक कानून-व्यवस्था से जुड़ी 823 घटनाएं सामने आई जो इसके बाद दिसंबर 2016 तक 36 रह गई. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 10 हजार अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. उड़ान योजना के तहत 9000 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
माओवाद की समस्या पर भी बोले राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा कि माओवादी हिंसा पिछले काफी समय से एक बड़ी चुनौती रही है. साल 2015 में जहां 89 माओवादी मारे गए तो वहीं साल 2016 में सुरक्षा बलों ने 222 माओवादियों का सफाया कर दिया. इसी प्रकार गिरफ्तार और समर्पण करने वाले माओवादियों की संख्या में 47 फीसदी की वृद्धि हुई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)