नई दिल्ली: कोरोना के चलते चार लॉकडाउन देख चुके देश में अनलॉक 1 के बाद हर काम में संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. इसी कड़ी में संसद के मानसून सत्र को लेकर भी संभावनाएं तेज हो गई हैं. जिसको लेकर राज्यसभा के उपसभापति और लोकसभा अध्यक्ष सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.
24 मार्च से कोरोना की वजह से संसद की कार्यवाही अनिश्चित काल की स्थगित है. चर्चा थी कि शायद संसद का मानसून सत्र टाल दिया जाएगा. लेकिन राजयसभा के सभापति वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसद को चलाने के लिए सभी विकल्प पर मंथन कर रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा के सभापति की साथ एक दिन पहले अहम बैठक हुई. जिसमें दोनों सदनों सेक्रेटरी जनरल मौजूद थे. उनसे कहा गया है की आप विकल्प तलाशिए की कैसे सत्र को चलाया जा सकता है.
तीन विकल्पों पर मुख्य रूप से अभी तक चर्चा हुई है.
1.एक दिन लोकसभा को चलाया जाए दूसरे दिन राज्यसभा को odd और even के फार्मूले पर.
2.लोकसभा को सेंट्रल हॉल में शिफ्ट कर दिया जाए और राज्यसभा को लोकसभा में शिफ्ट करके चलाया जाए.
3. ई संसद पर भी विचार किया जा रहा है जिसका प्रयोग विदेशों में हो चुका है.
अभी ये सब प्रस्ताव है इन पर फाइनल मुहर लगाना बाकी है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली सरकार ने कहा- शवों की कोरोना जांच नहीं की जा रही, परिजन शव लेने नहीं आ रहे