विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे आर्थिक अपराधियों को वापस लाने की कवायद तेज की गई, सरकार ने दी जानकारी
केंद्र सरकार ने देश को चूना लगाकर भागे अपराधियों को वापस लाने की कवायद तेज कर दी है. नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहुल चौकसी जैसे आर्थिक अपराधियों को भारत वापस लाने के लिए सरकार ने कानूनी कार्रवाई तेजी से करना शुरू कर दिया है.
![विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे आर्थिक अपराधियों को वापस लाने की कवायद तेज की गई, सरकार ने दी जानकारी Efforts to bring back criminals like Vijay Mallya and Nirav Modi intensified विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे आर्थिक अपराधियों को वापस लाने की कवायद तेज की गई, सरकार ने दी जानकारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/17175159/Nirav.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत में चूना लगाकर बीते पांच सालों में विदेश भागे विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे आर्थिक अपराधियों की फेहरिस्त 70 से ज़्यादा हो चुकी है. जिनको वापस लाने की कवायद सरकार कर रही है.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक 2015 के बाद से अब तक 72 लोगों के खिलाफ बैंकों से धोखाधड़ी समेत अन्य आपराधिक जांच से जुड़े मामलों को लेकर विदेशों में भारत सरकार प्रयास कर रही है. इन लोगों के खिलाफ प्रोसीड्स ऑफ क्राइम की कार्रवाई चल रही है ताकि इन्हें पकड़कर भारत लाया जा सके.
एक सवाल के जवाब में लोकसभा में विदेश राज्य मंत्री के मुरलीधरन ने बताया, "अपराध कर भागे लोगों को वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण आवेदन, रेड कॉर्नर नोटिस और अन्य वैधानिक तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर प्रत्यर्पण के लिए आर्थिक अपराध भगौड़ा कानून 2018 भी सरकार लगा रही है. हालांकि प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जटिल होती है क्योंकि इसमें कई कानूनी पेचीदगियां होती हैं."
सबसे अहम है कि विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी समेत देश से भागे कई वांछित लोगों को वापस लाने के लिए सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने सरकार से सम्पर्क किया किया है. हालांकि इस बीच करीब दो दर्जन आपराधिक वांछितों को विदेशों से लौटाया भी गया है. इसमें धोखाधड़ी, हत्या और मनी लॉन्ड्रिंग समेत अनेक तरह के अपराधों में शामिल आरोपी शामिल हैं.
ये भी पढे़ं
मंदिर ट्रस्ट के एलान का शिवसेना ने किया स्वागत, संजय राउत बोले पीएम मोदी ने उठाया सख्त कदम अरविंद केजरीवाल बोले- ब्लैंक चेक नहीं दे सकती दिल्ली की जनता, सीएम कैंडीडेट बताए BJPट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)