नई दिल्ली: दिल्ली के पीरागढ़ी के उद्योग विहार में जूते-चप्पल की फैक्ट्री में आग लग गई है. दमकल की 27 गाड़ियों को आग बुझाने में 6 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं, आग क्यों लगी अभी इसका पता नहीं चला है.

यह आग शाम करीब 7:00 बजे फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर लगी. आग ने देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में पूरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. जिस समय यह आग लगी उस समय फैक्टरी में कर्मचारी काम कर रहे थे, लेकिन वक्त रहते सभी मजदूर फैक्ट्री से बाहर आ गए.



आग इतनी भीषण थी कि करीब 6 घंटे बाद भी आग पर पूरी तरीके से काबू नहीं पाया गया. फायर ब्रिगेड की करीब 27 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग के इतनी तेजी से फैलने की वजह जूता चप्पल में इस्तेमाल होने वाला केमिकल बताया जा रहा है.

फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर पूरी तरीके से काबू पाने की कोशिश में लगे हैं और आग के पूरी तरीके से बुझने के बाद ही आग लगने की असली वजह का पता चल पाएगा.