एक्सप्लोरर
भारत के नए रणनीतिक कदम ने किया हैरान, सीमा विवाद में बैकफुट पर आया चीन-EFSAS
यूरोपियन फाउंडेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज के मुताबिक कहा गया है कि एलएसी पर रणनीतिक तौर पर भारत बेहतर स्थिति में है. भारत ने पैंगोंग त्सो इलाके में स्थिति बेहतर की है.

लद्दाखः भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद से ही माहौल बेहद तनावपूर्ण चल रहा है और दोनों देशों के बीच जारी बैठकों और चर्चा के बावजूद सीमा विवाद पर हाल-फिलहाल में हल निकलता नहीं दिख रहा है. इसी बीच भारत ने पैंगोंग त्सो इलाके में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और ऊपरी इलाकों में अपनी सेना की मौजूदगी बढ़ा दी है. इस पर यूरोपियन फाउंडेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज के मुताबिक कहा गया है कि रणनीतिक तौर पर भारत बेहतर स्थिति में है.
एलएसी पर भारत ने चीन को हैरान किया-EFSAS
यूरोपियन फाउंडेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज (EFSAS) की रिपोर्ट में कहा गया है कि लाइन ऑफ एक्चुएल कंट्रोल यानी एलएसी पर भारत ने चीन को जिस तरह से हैरान किया है उससे चीन को समझ नहीं आ रहा है कि वो इस स्थिति का सामना कैसे करे. दरअसल भारत ने पैंगोंग त्सो इलाके के दक्षिणी छोर पर ही नहीं उत्तरी किनारे पर भी मौजूद ऊंची पहाड़ियों पर अपने सैनिक तैनात कर दिए हैं और अचानक से चीन को हतप्रभ कर दिया है.
कॉमन एग्रीमेंट पर दोनों देशों को होना चाहिए राजी
EFSAS ने कहा है कि चीन ने भारत-चीन के बीच एलएसी पर स्टेटस को बदलने की कोशिश की और गलवान वैली में इसके फलस्वरूप झड़प भी हुई जिसमें दोनों पक्षों को नुकसान हुआ है. हालांकि दोनों देश जब किसी कॉमन एग्रीमेंट पर राजी नहीं हो जाते हैं तब तक सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी रहेगी. यूरोपियन थिंक टैंक कहे जाने वाले EFSAS का ये भी कहना है कि अगर चीन एलएसी पर भारत के साथ विवाद को जल्द नहीं सुलझाता तो उसे इस मोर्चे पर ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.
चीन को ज्यादा समर्थन की उम्मीद नहीं
यूरोपियन थिंक टैंक का ये भी मानना है कि इस समय चीन वैश्विक तौर पर अलग-थलग पड़ा हुआ है और विश्व की महाशक्तियों के साथ उसके संबंध अच्छे नहीं हैं. वहीं भारत के संबंध इस समय अच्छे दौर में हैं. लिहाजा चीन को ज्यादा समर्थन नहीं मिलने वाला है. ऐसे में भारत ने लद्दाख में जिस तरह से अपनी स्थिति मजबूत की है उससे चीन बैकफुट पर आ गया है.
ये भी पढ़ें
रूस के रक्षा मंत्री को दी गई कोरोना वैक्सीन की खुराक, अगले हफ्ते से आम जनता को भी मिलगी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion