Eid 2023: देश में धूमधाम से मनाई गई ईद, पीएम से लेकर सीएम तक सभी ने दी बधाइयां, लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मनाया त्योहार
Eid Celebration In India 2023: ईद का चांद शुक्रवार (21 अप्रैल) को देखा गया. इसके बाद शनिवार (22 अप्रैल) को पूरे देश में धूमधाम के साथ इस त्योहार का जश्न मनाया गया.
Eid Celebration 2023: रमजान का पवित्र महीना पूरा होने के साथ शनिवार (22 अप्रैल) को देशभर में धूमधाम और हर्षोल्लास से ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर दिल्ली के जामा मस्जिद से लेकर पूरे देश की मस्जिदों और ईदगाहों में खास नमाज अदा की गई. दिल्ली में ईद का जश्न शनिवार सुबह मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज अदा करने के बाद शुरू हुआ.
ऐतिहासिक जामा मस्जिद में सुबह लगभग साढ़े छह बजे भारी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की गई. ईद की विशेष नमाज के लिए फतेहपुरी मस्जिद, ईदगाह और सुनहरी मस्जिद में काफी भीड़ उमड़ी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. शहर के मेन मार्केट, खासकर जामा मस्जिद और चांदनी चौक के आसपास के बाजारों में लोग त्योहार के लिए खरीदारी करते दिखे.
जम्मू-कश्मीर की ईद
जम्मू-कश्मीर में ईद का त्योहार पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया. डल झील के किनारे हजरतबल मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग जुटे. हालांकि, प्रशासन ने पुराने शहर में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में ईद की नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी. एक दिन पहले उन्होंने जुमे की नमाज की अनुमति दी थी. अंजुमन औकाफ जामिया मस्जिद ने कहा कि सुबह साढ़े सात बजे नमाज नहीं हो सकी, क्योंकि लोगों को पहले घोषित समय के अनुसार दूरदराज के इलाकों से आना था.
शहर में मस्जिदों, ईदगाह और अन्य स्थानों पर नमाज पढ़ने के साथ ही ईद का जश्न शांतिपूर्वक मनाया गया. हजरतबल मस्जिद में सबसे अधिक संख्या में लोग जुटे. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला समेत कई जाने-माने लोगों ने मस्जिद में नमाज अदा की.
उत्तर प्रदेश में ईद
उत्तर प्रदेश में पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ ईद को मनाया गया, जिसमें समाज के हर तबके के लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह समेत प्रदेश भर में मस्जिदों और ईदगाहों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रदेश में ईद की नमाज 31,838 स्थानों पर सकुशल संपन्न हुई और सबके प्रयास एवं कुशल प्रबंधन से कहीं कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता अखिलेश यादव ने ईदगाह में मौलाना फरंगी महली समेत अन्य लोगों से मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘गले मिलने की सीख मुबारक-ईद मुबारक. सभी देशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद.’’ वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर ईद की मुबारकबाद दी.
महाराष्ट्र की ईद
मुंबई में मोहम्मद अली रोड, बांद्रा, गोवंडी और कुर्ला जैसी जगहों पर लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा की. महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को लोगों को ईद की बधाई दी. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार और पार्टी सांसद सुप्रिया सुले ने भी लोगों को ईद की बधाई दी.
असम की ईद
असम में भी ईद का त्योहार मनाया गया. राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी. गुवाहाटी में ईद की नमाज मचखोवा ईदगाह मैदान, बुरहा जामा मस्जिद और हटीगांव ईदगाह मैदान में अदा की गई.
पश्चिम बंगाल की ईद
पश्चिम बंगाल में ईद-उल-फितर का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह मस्जिदों और अन्य स्थानों पर नमाज अदा की. इस मौके पर कोलकाता में ‘रेड रोड’ पर हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हिस्सा लिया. ईद की नमाज को सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से राज्यभर में व्यापक इंतजाम किए गए थे. शहर के ‘रेड रोड’ पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए ममता ने लोगों से एकजुट होने का आग्रह किया.
हैदराबाद और तेलंगाना की ईद
हैदराबाद और तेलंगाना में भी ईद-उल-फितर का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी और अन्य नेताओं ने ईद-उल-फितर के अवसर पर बधाई दी.
तमिलनाडु की ईद
ईद के मौके पर शनिवार को तमिलनाडु के चेन्नई में आईलैंड ग्राउंड, मदुरै के तमुक्कम मैदान और राज्य के अन्य हिस्सों में आयोजित विशेष नमाज में सैकड़ों मुसलमान शामिल हुए. तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद-उल-फितर की बधाई दी.
ये भी पढ़ें: IN PHOTOS: गुजरात के गेंदबाजों ने फैंस को दिया ईद का गिफ्ट, लखनऊ पर दर्ज की शानदार जीत