Saugat E Modi: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने रमजान और आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 'सौगात-ए-मोदी' अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत 32 लाख जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने की योजना बनाई गई है. मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि ये अभियान ईद, गुड फ्राइडे, ईस्टर, नवरोज और भारतीय संवत नववर्ष के अवसर पर संचालित किया जाएगा. इस पहल के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही जिला स्तर पर ईद मिलन समारोह का आयोजन भी होगा, जिससे समाज में आपसी भाईचारा बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा.
इस अभियान में मोर्चे के 32,000 पदाधिकारी 32,000 मस्जिदों से संपर्क करेंगे और प्रत्येक मस्जिद कमेटी के सहयोग से 100 जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें 'सौगात-ए-मोदी' किट उपहार स्वरूप प्रदान करेंगे. इन किट्स में जरूरतमंदों के लिए जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी. इस पहल के माध्यम से ये सुनिश्चित किया जाएगा कि रमजान के दौरान गरीब और असहाय लोगों को किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े. जमाल सिद्दीकी ने कहा कि रमजान का महीना दान और मदद का महीना होता है जिसमें हमें मिस्कीन, कमजोर पड़ोसी और गरीब रिश्तेदारों की दिल खोलकर मदद करनी चाहिए.
सामाजिक सौहार्द को मिलेगा बढ़ावा
इस अभियान का उद्देश्य केवल ईद तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि गुड फ्राइडे, ईस्टर, नवरोज और भारतीय नववर्ष जैसे अन्य पर्वों पर भी इसी तरह जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने की योजना बनाई गई है. ये पहल गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी. मोर्चा इन पर्वों में भी जरूरतमंदों को 'सौगात-ए-मोदी' किट बांटकर कर सामाजिक समरसता को बढ़ावा देगा. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन त्योहारों के माध्यम से सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने में एक्टिव भूमिका निभाएं.
पीएम मोदी की उपस्थिति में होगा विशेष कार्यक्रम
जमाल सिद्दीकी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा और उत्थान को लेकर जनसंपर्क बढ़ाना है. साथ ही ये भी संदेश देना है कि बीजेपी सभी धर्मों के हितों की रक्षा करने वाली पार्टी है और जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहती है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 31 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें इस अभियान की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी.