Eid-al-Fitr: ईद-उल-फित्र पर कब किस राज्य में छुट्टी, किस दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें सबकुछ
Eid-al-Fitr 2024: रमज़ान में समुदाय के लोग रोज़ा रखते हैं. यह महीना ईद का चांद नजर आने के साथ खत्म होता है. वहीं केरल और तमिलनाडु सहित कई जगहों पर बुधवार (10 अप्रैल, 2024) को ईद-उल-फ़ित्र मनाई गई.
Eid-al-Fitr 2024: ईद-उल-फ़ित्र को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. ईद के मौके पर बाजार खरीदारों से गुलजार हैं. इस बीच केरल, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु में बुधवार (10 अप्रैल, 2024) को ईद मनाई गई जबकि देश के अन्य हिस्सों में त्यौहार को गुरुवार (11 अप्रैल, 2024) को मनाया जाएगा.
ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि बुधवार और गुरुवार में किस दिन ईद को लेकर छुट्टी रहेगी या फिर दोनों दिन अवकाश रहेगा. बैंक भी क्या दोनों दिन नहीं खुलेंगे. आईए ऐसे में जानें कि किस राज्य में कितने दिन की छुट्टी दी गई या फिर बैंक कितने दिन बंद रहेंगे.
दिल्ली में कब छुट्टी दी गई?
द इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार (11 अप्रैल) को स्कूल और बैंक बंद रहेंगे.
बिहार में कितने दिन की छुट्टी मिलेगी?
बिहार सरकार ने सोमवार (8 अप्रैल) को स्कूल शिक्षकों के लिए ईद और रामनवमी पर अवकाश की घोषणा की. शिक्षा विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के कारण शिक्षकों को अवकाश से वंचित करने को लेकर असंतोष व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि 10 और 11 अप्रैल को ईद और 17 अप्रैल को रामनवमी का अवकाश रहेगा.
लद्दाख में कब छुट्टी दी गई?
द ग्रेटर कश्मीर की एक रिपोर्ट के मुताबिक लद्दाख में बुधवार (10 अप्रैल, 2024) को ईद-उल-फ़ित्र मनाई जा रही है. ऐसे में आज ही यहां छुट्टी रहेगी. पहले यहां अवकाश गुरुवार (11 अप्रैल, 2024) को दिया गया था, लेकिन इसे ईद को देखते हुए बदल दिया गया.
कब रहेगी छुट्टी?
केरल, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और तमिलनाडु में बुधवार (10 अप्रैल) को ईद मनाई गई. वहीं देश के अन्य हिस्सों में गुरुवार यानी 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. ऐसे में राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूपी सहित अन्य राज्यों में 11 अप्रैल को छुट्टी रहने की संभावना है.
किस दिन बैंक बंद रहेंगे ?
द इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, (10 अप्रैल, 2024) को केरल में बैंक बंद रहेगा. वहीं हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और सिक्किम को छोड़कर देश के अधिकांश राज्यों में बैंक गुरुवार (11 अप्रैल, 2024) को नहीं खुलेंगे.
दरअसल, अभी इस्लामी केलेंडर का नौवां महीना रमज़ान चल रहा है. इसमें समुदाय के लोग रोज़ा (व्रत) रखते हैं. रमज़ान के महीने में रोज़ेदार सुबह सूरज निकलने से पहले से लेकर सूरज डूबने तक कुछ नहीं खाते-पीते हैं.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- Chand Raat Mubarak 2024: चांद का दीदार होते ही इन खूबसूरत मैसेज के साथ कहें चांद मुबारक और दें ईद की बधाई