Eid-al-Fitr 2024 Highlights: देशभर में ईद पर अदा की गई नमाज, सीएम ममता बनर्जी बोलीं- लोग दंगा कराने की करेंगे कोशिश
Eid-al-Fitr 2024 India Highlights: भारत में ईद-उल-फ़ित्र 11 अप्रैल को मनाई जा रहा है, लेकिन जम्मू कश्मीर और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में बुधवार (10 अप्रैल, 2024) को ईद मनाई गई.
LIVE
Background
Eid 2024 India Highlights: रमजान का पाक महीना सऊदी अरब समेत पश्चिमी मुल्कों में मंगलवार (9 अप्रैल) को खत्म हो रहा है. इस तरह सऊदी अरब समेत खाड़ी के मुल्कों में 10 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. भारत में इसके एक दिन बाद यानी 11 अप्रैल को ईद की नमाज अदा की जाएगी. रमजान महीने के खत्म होने पर शव्वाल की शुरुआत होती है और इसकी पहली तारीख को दुनियाभर में ईद का जश्न मनाया जाता है. इस बीच जम्मू-कश्मीर और केरल में बुधवार (10 अप्रैल, 2024) को ही ईद मनाई जा रही है.
रमजान में एक महीना रोजा रखने के बाद आने वाले ईद के त्योहार को लेकर भारत में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस वक्त दिल्ली से लेकर कोलकाता तक के बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. बाजारों में सेवइयां को भी खूब खरीददारी हो रही है. भले ही सऊदी अरब में ईद की तारीख तय होने के बाद ये स्पष्ट हो गया है कि भारत में भी लोग 11 अप्रैल को त्योहार का जश्न मनाएंगे, लेकिन यहां 10 अप्रैल को चांद देखा जाएगा.
भारत में चांद रात 10 अप्रैल को होने वाली है, जबकि सऊदी अरब समेत, ब्रिटेन, कनाडा जैसे मुल्कों में ये आज ही है. भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान जैसे एशिया के ज्यादातर देशों में ईद का त्योहार 11 अप्रैल को ही मनाया जाएगा. यहां आपको ये बताना जरूरी है कि इन देशों में रमजान 12 मार्च से शुरू हुआ था, जबकि सऊदी अरब समेत खाड़ी मुल्कों में लोगों ने 11 मार्च से ही रोजा रखना शुरू कर दिया था. इस बार रमजान का महीना 30 दिनों का है.
दुनियाभर में ईद का त्योहार ऐसे समय पर मनाया जा रहा है, जब गाजा में हमास और इजरायल के बीच जंग चल रही है. इस जंग की वजह से हजारों लोगों की मौत हुई है. यही वजह है कि मुस्लिम देशों से जकात के तौर पर फिलिस्तीनियों की मदद के लिए जरूरी सामान पहुंचाने की भी व्यवस्था की जा रही है. लोगों से कहा गया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आकर लोगों की मदद करें. जकात इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: कड़ी सुरक्षा के बीच नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मनाई जा रही है ईद
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ईद त्योहार के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों के साथ ईदगाह, मस्जिदों व संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: 'अल्लाह रहम करें', असदुद्दीन ओवैसी बोले
ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अल्लाह रहम करें.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद लोग क्या बोले
जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद स्थानीय निवासी मोहम्मद गुफरान अफरीदी ने कहा, ''इस्लाम का संदेश है कि सभी धर्मों के लोगों को प्रेम और स्नेह के साथ रहना चाहिए. यही 'गंगा-जमुनी तहजीब' है. इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है.'' वहीं एक अन्य शख्स ने कहा कि आज खुशी का दिन है.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: जामा मस्जिद में लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर दी बधाई
दिल्ली की जामा मस्जिद में सुबह की नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी. चांदनी चौक, मीना बाजार और दरीबा कलां सहित जामा मस्जिद के आसपास के बाजारों में उत्सव जैसा माहौल रहा और लोगों ने त्योहार के लिए जमकर खरीदारी की.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: यूपी के ऐशबाग ईदगाह में लोगों ने ईद की नमाज अदा की
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज़ अदा की. ऐशबाग ईदगाह में ईद की नमाज़ अदा करने के लिए भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हुए. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने ईदगाह में मंच साझा किया. इन नेताओं ने लोगों को ईद की बधाई दी.