Eid Milad-Un-Nabi 2022: पीएम मोदी, राष्ट्रपति, राहुल गांधी समेत तमाम हस्तियों ने दी ईद मिलाद-उन-नबी की बधाई
आज ईद मिलाद-उन-नबी है. पैगंबर मुहम्मद की जयंती के उपलक्ष्य में इस त्योहार को मनाया जाता है. पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को त्योहार पर शुभकामनाएं दी हैं.
Eid Milad Un Nabi: आज देशभर में ईद मिलाद-उन-नबी का पावन त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "मिलाद-उन-नबी की हार्दिक शुभकामनाएं. यह अवसर हमारे समाज में शांति, एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाए. ईद मुबारक."
Best wishes on Milad-un-Nabi. May this occasion further the spirit of peace, togetherness and compassion in our society. Eid Mubarak.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2022
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "पैगम्बर मुहम्मद (स.) के जन्मदिन, मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों-बहनों को, मुबारकबाद देती हूं. आज, हम सब पैगम्बर (स.) के जीवन से प्रेरणा लेकर, परस्पर सौहार्द के साथ, देश की प्रगति के लिए कार्य करते रहने का संकल्प करें."
पैगम्बर मुहम्मद (स.) के जन्मदिन, मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों-बहनों को, मुबारकबाद देती हूं। आज, हम सब पैगम्बर (स.) के जीवन से प्रेरणा लेकर, परस्पर सौहार्द के साथ, देश की प्रगति के लिए कार्य करते रहने का संकल्प करें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 9, 2022
राहुल गांधी ने भी किया ट्वीट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी. उन्होंने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक! यह शुभ अवसर सभी के लिए शांति, सद्भाव, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए."
Eid Milad-Un-Nabi Mubarak! May this auspicious occasion bring peace, harmony, good health, and prosperity to everyone. pic.twitter.com/Je92G9RMa8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 9, 2022
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी बधाई
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी देसवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। अल्लाह हमें खुशियां और अच्छी सेहत दे। #ईद मुबारक!"
Heartiest greetings to all on the auspicious occasion of Eid-e-Milad-Un-Nabi.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 9, 2022
May Allah grant us happiness and good health. #EidMubarak! pic.twitter.com/MlPyfSbBVW
केरल सीएम ने भी किया ट्वीट
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्वीट कर लिखा, "ईद-मिलाद-उन-नबी प्यार, दया और भाईचारे के संदेश का जश्न मनाने का एक अवसर है जिसे पैगंबर मुहम्मद ने हमारे साथ साझा किया था.. यह दिन हमें और अधिक खुशियों से भर दे. सभी को हार्दिक शुभकामनाएं."
Eid-Milad-un-Nabi is an occasion to celebrate the message of love, kindness and brotherhood that Prophet Muhammad shared with us. May this day fill us with more happiness. Hearty wishes to all.
— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) October 9, 2022
किरण रिजिजू और नितिन गडकरी ने दी शुभकामनाएं
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, "मिलाद-उन-नबी की सभी को बधाई !! यह पवित्र अवसर सभी के बीच प्रेम, करुणा, शांति और एकजुटता की भावना फैलाए. #ईद मिलादुनबी मुबारक!"
Greetings to all on Milad-un-Nabi !! May this pious occasion spread the spirit of love, compassion, peace and togetherness amongst all.#EidMiladunNabi Mubarak ! pic.twitter.com/8HC1a3TbcY
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) October 9, 2022
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी ईद मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मिलाद-उन-नबी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह अवसर हमारे समाज में अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां लाए. #ईद मुबारक"
Best wishes and greetings on Milad-un-Nabi.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) October 9, 2022
May this occasion bring good health and happiness in our society. #EidMubarak
क्यों मनाया जाता है ईद मिलाद-उन-नबी?
ईद मिलाद-उन-नबी पैगंबर मुहम्मद की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष मनाया जाता है. यह अवसर रबी-उल-अव्वल के महीने में मनाया जाता है, जो कि इस्लामिक चंद्र कैलेंडर में तीसरा महीना है, जो चांद दिखने के साथ शुरू होता है. खासतौर से मुस्लिम समाज के लोग इस अवसर को नए कपड़े पहनकर, नमाज़ अदा करके और उपहारों का आदान-प्रदान करके मनाते हैं. समुदाय एक मस्जिद या दरगाह में इकट्ठा होता है और दिन की शुरुआत सुबह की नमाज़ के साथ होती है और उसके बाद जुलूस निकलता है.
ये भी पढ़ें- शिंदे गुट ने उद्धव कैंप पर झूठे एफिडेविट तैयार कराने का लगाया आरोप, मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR