Eid-ul-Adha: LoC पर भारत-पाकिस्तान के सैनिकों ने भेंट कीं एक दूसरे को मिठाइयां और गिफ्ट
Eid Mubarak 2023: देश में ईद-उल-अजहा का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. एलओसी पर भारत-पाकिस्तान के सैनिकों ने एक दूसरे को मिठाइयां और गिफ्ट भेंट किए.
![Eid-ul-Adha: LoC पर भारत-पाकिस्तान के सैनिकों ने भेंट कीं एक दूसरे को मिठाइयां और गिफ्ट Eid ul Adha Celebrations Indo-Pak troops And India Bangladesh Soldiers Exchange Sweets Gifts On Eid Eid-ul-Adha: LoC पर भारत-पाकिस्तान के सैनिकों ने भेंट कीं एक दूसरे को मिठाइयां और गिफ्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/ac21ab789e182ca035f5294ea40d92381688039065442538_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Line of Control: जम्मू में गुरुवार (29 जून) को हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. देश की शांति और समृद्धि के लिए नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों में एकत्र हुए. पुंछ में भारत और पाकिस्तान के सैनिकों ने एक दूसरे को मिठाइयों और उपहारों का आदान-प्रदान करके ईद मनाई. ईद-उल-अजहा को बलिदान के त्योहार के रूप में भी जाना जाता है, यह दुनियाभर के मुसलमानों के बीच महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है.
वहीं, जम्मू में ईदगाह और मक्का मस्जिद में सैकड़ों लोगों ने एक साथ नमाज-ए-ईद अदा की. जम्मू में नमाज अदा करने के लिए लोग सबसे बड़ी तादात में यहीं इकट्ठा होते हैं. ईदगाह में नमाज के बाद भाईचारे की अद्भुत भावना देखने को मिलती है.
देश की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की
स्थानीय निवासी गुलाम मोहम्मद ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "पैगंबर के बलिदान को याद करने के अलावा, हमने अपने देश की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की." वहीं सोनाउल्लाह मलिक ने कहा, ''इस एक दिन के लिए विभिन्न धर्मों के लोग मुसलमानों के समर्थन में और उनके साथ जश्न मनाने के लिए एक साथ आते हैं, एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हैं और हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं.''
इन जिलों में हुई नमाज
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भाल ने कार्यकर्ताओं के साथ मक्का मस्जिद में मुसलमानों का स्वागत किया और भाईचारे और सामुदायिक सद्भाव का संदेश दिया. उन्होंने कहा, ''मैं यहां उन्हें बधाई देने और उनके साथ ईद में हिस्सा लेने आया हूं. जम्मू क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़, रामबन, पुंछ, राजौरी, रियासी और कठुआ में मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई.''
तीन पूर्व सीएम ने पढ़ी नमाज
जिला प्रशासन ने त्योहार को सुरक्षित और शांति से मनाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं. जिला उपायुक्तों ने भी लोगों को शुभकामनाएं दीं. वहीं, श्रीनगर में भी ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया गया और लोग ईद की नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में मस्जिदों में जमा हुए. श्रीनगर के हजरतबल दरगाह में 50,000 से ज्यादा लोग जमा हुए और साथ में नमाज अदा की. हजरतबल में नमाज अदा करने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती शामिल थीं.
सद्भावना दिखाते हुए भारतीय सेना की सरला बटालियन ने ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर पाकिस्तानी सेना (20 पीओके) को मिठाई का एक पैकेट भेंट किया. पाकिस्तानी सेना ने बदले में अपने भारतीय समकक्षों को ईद मुबारक की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और राहे मिलन में उन्हें मिठाई का एक पैकेट भेंट किया. वहीं, बांग्लादेश बॉर्डर पर भी भारत-बांग्लादेश के जवानों ने एक दूसरे को गिफ्ट दिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)