(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र में दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर कई जगह सजी है बकरा मंडी, चोरी छिपे खरीद कर मुंबई ला रहे लोग
मुंबई के पास नालासोपारा में बकरों का बाजार सजा है और लोग धड़ल्ले से बगैर किसी सोशल डिस्टेंसिंग के बकरे की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं. मुंबई से लोग आकर नालासोपारा में बगैर ऑनलाइन बुक किए कुर्बानी के लिए बकरे खरीद रहे हैं.
मुंबई: बकरीद का त्यौहार नजदीक है, लेकिन करोना संकट को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार की तरफ से अभी तक बकरों की मंडी लगाने के लिए इजाजत नहीं दी गई. लोग ऑनलाइन ही बकरे बुक कर सकते हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके. लेकिन सरकार और कानून को ताक पर रखकर मुंबई के आसपास के इलाकों में बकरों के बाजार सजे हैं. लोग धड़ल्ले से वहां पर बकरों की खरीदारी कर रहे हैं और चोरी-छिपे उन्हें मुंबई भी लाया जा रहा है.
मुंबई के पास नालासोपारा में बकरों का बाजार सजा है और लोग धड़ल्ले से बगैर किसी सोशल डिस्टेंसिंग के बकरे की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं. मुंबई से लोग आकर नालासोपारा में बगैर ऑनलाइन बुक किए कुर्बानी के लिए बकरे खरीद रहे हैं. मुंबई के गोरेगांव से आए हुए एक शख्स बताया कि उन्होंने 25000 में कुर्बानी के लिए बकरा खरीदा है.
नालासोपारा के पास ही हाइवे के किनारे इमाम खान नाम के एक व्यापारी से एबीपी न्यूज़ ने बात की, जो राजस्थान से बकरे लेकर बेचने के लिए आए हुए हैं. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बकरे लेने वाले लोग नहीं आ रहे हैं. जो भी आ रहे हैं वह डायरेक्ट आकर बकरे खरीद रहे हैं, लेकिन लोगों में लॉकडाउन का डर है, इसलिए उनके बकरे ज्यादा नहीं बिक रहे हैं और उन्हें भारी नुकसान हो रहा है.
वहीं पर हमारी बात एक परिवार से भी हुई जो बकरा खरीदने पहुंचा था. महिला ने हमसे कहा सरकार जिस तरह से बकरीद के त्यौहार को मनाने की बात कर रही है, वह भी ठीक है, लेकिन हमें भी अपने धर्म को देखना है. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार की तरफ से अभी तक कोई बकरीद को लेकर गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. मुंबई में भी कोई बकरे की मंडी लगाने की इजाजत नहीं दी गई. सिर्फ ऑनलाइन बकरे बुक करके उन्हें मंगाया जा सकता है, लेकिन लोग मुंबई के आसपास के इलाकों से चोरी-छिपे बकरे ला रहे हैं, जिनकी धरपकड़ मुंबई के एंट्री पॉइंट पर पुलिस जोर शोर से कर रही है.
मुंबई के कई मुस्लिम नेता लगातार उद्धव सरकार से, बकरीद का त्योहार किस तरह से मनाया जाए, बकरों को बेचने और लाने की इजाजत दी जाए और कुर्बानी कैसे की जाए, इसकी गाइडलाइन के लिए मिल रहे हैं. साथ ही शरद पवार से भी मीटिंग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह बोले- राम मंदिर में सीता जी की भी हो प्रमुख मूर्ति, भव्य शिवलिंग स्थापित किया जाए राजस्थान: CM अशोक गहलोत ने विधानसभा सत्र 31 जुलाई से बुलाने का संशोधित प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा