Eid-Ul-Fitr: देश में शनिवार (22 अप्रैल) को ईद मनाई जा रही है. सुबह से ही मस्जिदों में ईद की नमाज के लिए रोजेदार जुटने लगे. लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. 21 अप्रैल की शाम को भारत में ईद का चांद देखा गया था. इसके साथ ही रमजान का महीना पूरा हो गया. इस्लामिक कैलेंडर में रमजान के बाद शव्वाल का महीना आता है. इसी महीने के पहले दिन ईद का त्योहार मनाया जाता है.


ईद का त्योहार मुस्लिम धर्म का खास और बड़ा त्योहार माना जाता है. मान्यता है कि पवित्र कुरान रमजान महीने में ही पहली बार उतारी गई थी. पैगम्बर मोहम्मद के मक्का से जाने के बाद मदीना में ईद का उत्सव शुरू हुआ. कहा जाता है कि बद्र की लड़ाई में जीत की खुशी में पैगंबर ने सभी का मुंह मीठा करवाया था. इस दिन को आम बोलचाल की भाषा में मीठी ईद भी कहते हैं. ईद के चांद का दीदार होने के साथ ही बाजारों में भी रौनक बढ़ जाती है और घर पर भी जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं.


ईद के दिन लोग नए-नए कपड़े पहनकर मस्जिद जाते हैं, नमाज पढ़ते हैं और अल्लाह से चैन व अमन की दुआ करते हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी जाती है. ईद को खुशियां बांटने का त्योहार कहा जाता है.


अलविदा जुमा पर हुआ चांद का दीदार


इसके पहले अलविदा के जुमे पर चांद का दीदार हुआ. शुक्रवार की शाम होते ही लोग चांद को देखने के लिए अपनी छतों पर चढ़ गए. चांद दिखने के बाद शनिवार को ईद मनाने की घोषणा कर दी गई. इसके बाद से ही बाजारों में रौनक बढ़ गई. बाजारों में रात भर बाजार में चहल पहल रही. लोग ईद की खरीदारी करते और एक-दूसरे को बधाई देते दिखे.


यूपी में हाई अलर्ट


यूपी में ईद को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में ईद को लेकर कड़ी सुरक्षा के आदेश दिए गए हैं. प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, बरेली, वाराणसी, अयोध्या और मथुरा समेत सभी संवेदनशील जिलों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. प्रयागराज में शुक्रवार सुबह से ही पुलिस बल फ्लैग मार्च करता रहा. एहतियात के तौर पर आरएएफ, पीएसी और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि शुक्रवार को अलविदा की नमाज अच्छी तरह से संपन्न हुई. इस दौरान कहीं से अप्रिय सूचना नहीं मिली.


कड़ी सुरक्षा में पढ़ी गई अलविदा की नमाज


इसके पहले भारी सुरक्षा के बीच दिल्ली के जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में अलविदा की नमाज पढ़ी गई. अलविदा जुमे की नमाज में अमन चैन की दुआएं मांगी गईं. वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में नमाजियों की भीड़ उमड़ी. वहीं, अलविदा की नमाज के बाद लखनऊ की आसिफी मस्जिद में इजरायल और अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. अमेरिका-इजरायल में शिया समुदाय पर हो रहे हमले को लेकर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया.


यह भी पढ़ें


Eid Ul-Fitr 2023: राजधानी दिल्ली में कहां और कितने बजे अदा की जाएगी ईद की नमाज, देखें लिस्ट