एक्सप्लोरर
Advertisement
देश भर में ईद की रौनक, सुबह- सुबह पढ़ी गयी नमाज
नई दिल्ली: पूरे देश में आज ईद उल फितर का त्योहार मनाया जा रहा है. ईद के दिन मस्जिद में सुबह का नमाज पढ़ी गयी. लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. 30 दिन के रोजे के बाद ईद-उर-फितर खुशियों का पैगाम लेकर आता है. ईद में मुसलमान अल्लाह का शुक्रिया अदा इसलिए भी करते हैं कि उन्होनें महीने भर रोजे रखने की शक्ति दी.
बता दें कि सउदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ईद कल मनाई गई. वहां रविवार के दिन ईद मनाने का फैसला रमजान के महीने के बाद चांद नजर आने के बाद लिया गया है. शनिवार को मक्का और मदीना के बारे में जानकारी देने वाले हरमाइन के अधिकारिक ट्विटर ने चांद देखे जाने का ऐलान किया. इसमें कहा गया, ”सउदी अरब में चांद देखा गया है. रविवार, 25 जून 2017 को ईद मनाई जाएगी.” दुबई मीडिया कायार्लय ने एक ट्वीट भेजा है जिसमें कहा गया है, ”ईद मुबारक. यूएई ने 25 जून 2017 को ईद का पहला दिन घोषित किया है.” इसके तुरंत बाद सउदी अरब ने भी इसकी घोषणा कर दी. मान्यता है कि रमजान महीने की 27वीं रात को कुरान का नुजूल यानी अवतरण हुआ था. हिजरी कैलेण्डर के अनुसार ईद साल में दो बार आती है. एक ईद को ईद-उल-फितर और दूसरी को ईद-उल-जुहा कहा जाता है. आज ईद उल फितर मनाई जा रही है. ईद-उल-फितर को सिर्फ ईद या मीठी ईद भी कहते हैं. माना जाता है कि रमजान के महीने की 27वीं रात को कुरान का नुजूल यानी अवतरण हुआ था.People offer #Eid prayers at Delhi's Jama Masjid. pic.twitter.com/VmcbD9UhK5
— ANI (@ANI_news) June 26, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion