एक्सप्लोरर
लखनऊ-इलाहाबाद में दिखा चांद, आज देशभर में धूमधाम से मनाई जाएगी ईद
![लखनऊ-इलाहाबाद में दिखा चांद, आज देशभर में धूमधाम से मनाई जाएगी ईद Eid Will Be Celebrated Tomorrow Across India लखनऊ-इलाहाबाद में दिखा चांद, आज देशभर में धूमधाम से मनाई जाएगी ईद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/25200026/Eid.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली : आज पूरे भारत में धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जाएगा. लखनऊ और इलाहाबाद में आज ईद का चांद देखा गया. मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि रविवार चांद देखा गया और सोमवार को ईद मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सोमवार को ईद के मौके पर कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ भी प्रार्थना की जाएगी.
ईद के त्योहार के साथ ही महीने भर से चला आ रहा रमज़ान का पाक महीना भी रविवार को खत्म हो गया. बता दें कि सउदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ईद कल मनाई गई. वहां रविवार के दिन ईद मनाने का फैसला रमजान के महीने के बाद चांद नजर आने के बाद लिया गया है. शनिवार को मक्का और मदीना के बारे में जानकारी देने वाले हरमाइन के अधिकारिक ट्विटर ने चांद देखे जाने का ऐलान किया. इसमें कहा गया, ”सउदी अरब में चांद देखा गया है. रविवार, 25 जून 2017 को ईद मनाई जाएगी.” दुबई मीडिया कायार्लय ने एक ट्वीट भेजा है जिसमें कहा गया है, ”ईद मुबारक. यूएई ने 25 जून 2017 को ईद का पहला दिन घोषित किया है.” इसके तुरंत बाद सउदी अरब ने भी इसकी घोषणा कर दी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)