गाजियाबाद: गाजियाबाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार को आठ हाउसिंग सोसाइटियों को खोला. यहां 14 दिनों में कोविड-19 का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.


आठ हाउसिंग सोसाइटी में, इंदिरापुरम वार्ड नंबर 2 की शिप्रा सन सिटी, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2 साहिबाबाद, सेक्टर-6, वैशाली, खाटू श्याम कालोनी और ऑक्सी होम्ज सोसाइटी शामिल है. जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडे ने बताया कि गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार क्षेत्र को रेड जोन से निकालकर ऑरेंज जोन में डाल दिया गया है.


कोविड-19 मामलों की घटती संख्या के कारण जिले को ऑरेंज जोन में रखा गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन के गुप्ता ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के अब तक 66 पुष्ट मामले सामने आए हैं, जिनमें से 44 रोगी ठीक हो चुके हैं.


बढ़ रहा है कोरोना का कोहराम


बता दें कि देश में अबतक इस जानलेवा संक्रमण के 37 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक 37 हजार 336 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 1218 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 9 हजार 991 लोग ठीक भी हुए हैं. जानें आपके राज्य में कोरोना वायरस का क्या हाल है.


किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?


स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 485, गुजरात में 236, मध्य प्रदेश में 145, राजस्थान में 62, दिल्ली में 61, उत्तर प्रदेश में 42, आंध्र प्रदेश में 33, पश्चिम बंगाल में 33, तमिलनाडु में 28, तेलंगाना में 26,  कर्नाटक में 22, पंजाब में 19,  जम्मू-कश्मीर में 8, हरियाणा में 4, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 3, असम, हिमाचल प्रदेश, मेघालय और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.


ये भी पढ़ें-


Satyajit Ray Birth Anniversary: कमर्शियल सिनेमा छोड़ स्वतंत्र फिल्ममेकिंग में बनाया करियर, बनें 20वीं शताब्दी के महान फिल्ममेकर


कोरोना: 20 दिन पर घर लौटीं डॉक्टर का हुआ शानदार स्वागत, पीेएम मोदी ने भी शेयर किया वीडियो