श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को एक तहसील कार्यालय पर आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ पुलवामा में कुछ आतंकवादियों ने कायराना हरकत करते हुए एक तहसील कार्यालय एक ग्रेनेड दागा जिसके फटने से आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये. ’’
प्रवक्ता ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को पुलवामा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां से एएसआई मोहम्मद सफी और हेड कांस्टेबल गुलाम नबी को बादामीबाग में सेना के 92 बेस अस्पताल में ले जाया गया.
वहीं, एक दूसरी घटना में जम्मू-कश्मीर में आरएस पुरा सेक्टर, अरनिया सेक्टर और रामगढ़ में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं सात लोग घायल हो गए हैं. पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी का जवाब भारतीय सेना गोले से दे रही है. इलाके में लोग डरे सहमे हैं.