मुंबई: मुंबई पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. एक समय में अंतरराष्ट्रीय आतंकी और गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और फिर छोटा राजन का करीबी रहा एजाज लकड़ावाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला को करीब 3 दशकों के बाद गिरफ्तार किया है.


मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय बर्वे ने बताया कि गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला पर मुंबई शहर में वसूली और हत्या का प्रयास समेत 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा मुंबई पुलिस के पास एजाज के खिलाफ 80 से अधिक शिकायत दर्ज हैं. एजाज लकड़ावला के खिलाफ मकोका के तहत भी मामला दर्ज है. जिसमें वसूली के अलावा जान से मारने की धमकी के मामले शामिल हैं. एजाज लकड़ावाला अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके वसूली के लिए फोन करता था. वह मुंबई के जिन लोगों को फोन करता था उस में अधिकतर लोग बिजनेसमैन या फिल्म जगत से जुड़े हुए हैं.


मुंबई पुलिस के क्राइम विभाग के जॉइंट पुलिस आयुक्त संतोष रस्तोगी ने बताया की लकड़ावाला मूल रूप से दाऊद की टीम का सदस्य था. जिसके बाद वह कई साल तक छोटा राजन गैंग से भी जुड़ा हुआ था लेकिन साल 2008 के बाद से उसने खुद का गैंग बना लिया और अकेले काम करने लगा. पुलिस ने बताया कि वह 1992 से साल 2008 के दौरान छोटा राजन के सदस्य के तौर पर काम करता था, लेकिन गैंग में पैसों के लिए हुए मतभेद को लेकर वह अपना खुद का गैंग चलाने लगा. साल 2002 में बैंकॉक में छोटा शकील के शूटरों ने उस पर जानलेवा हमला किया था जिसमें उसे 7 गोलियां लगी थी.


बीते दिनों मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन ने एजाज लकड़ावाला की बेटी शिफा शाहिद शेख उर्फ सोनिया एजाज लकड़ावाला को गिरफ्तार किया था. शिफा शाहिद शेख पर आईपीसी की धारा 387, 34 , 120 B के तहत मामला दर्ज है. पुलिस ने बताया कि उसकी बेटी की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस को टिप मिली थी. जिसके बाद उसे पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी में बिहार पुलिस की मदद ली गई. एजाज को कोर्ट ने 21 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. उसकी मलेशिया, लंदन और कनाडा में संपत्ति की जानकारी मिली है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.


ये भी पढ़ें-


बच्चा चोरी के आरोप में महिला को पुलिस ने दबोचा, जानें क्या है पूरा मामला


गाय की नसों की मदद से किया गया बच्ची का लिवर ट्रांसप्लांट