Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासी जंग में अब राज ठाकरे की एंट्री, बागी एकनाथ शिंदे ने MNS प्रमुख से फोन पर बात की
Eknath Shinde Talk To Raj Thackeray: MNS के एक नेता ने पुष्टि करते हुए बताया है कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने राज ठाकरे से महाराष्ट्र की हालिया राजनीतिक स्थिति के बारे में बात की है.
Eknath Shide Spoke To MNS Chief Raj Thackeray: महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है. एकनाथ शिंदे गुट बहुमत होने का दावा कर रहा है तो वहीं उद्धव ठाकरे शिवसेना और सरकार बचाने को लेकर कवायद में जुटे हैं. इस बीच महाराष्ट्र के सियासी जंग में अब राज ठाकरे की भी एंट्री हो गई है. शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मनसे (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) से दो बार फोन पर बात की है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में सियासी संकट को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई है.
MNS के एक नेता ने न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से पुष्टि करते हुए बताया है कि एकनाथ शिंदे ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से महाराष्ट्र की हालिया राजनीतिक स्थिति के बारे में बात की है और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच राज ठाकरे की एंट्री
महाराष्ट्र में सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बात खबर है कि शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने MNS प्रमुख राज ठाकरे से फोन पर बात की है. शिंदे ने राज ठाकरे से महाराष्ट्र की हालिया सियासी स्थिति को लेकर बात की है. बता दें कि एकनाथ शिंदे अपने गुट को असली शिवसेना बता रहे हैं. वहीं शिंदे गुट का दावा है कि शिवसेना से समर्थन करने वाले विधायकों का आंकड़ा 50 के पार हो जाएगा.
शिंदे गुट का बड़ा दावा
शिवसेना (Shiv Sena) के बागी विधायक दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) का दावा है कि हम तीन या चार दिनों में एक निर्णय पर पहुंचेंगे और उसके बाद हम सीधे महाराष्ट्र वापस जाएंगे. केसरकर ने कहा कि एक से दो और विधायक हमारे समर्थन में आ रहे हैं. जिसके बाद निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ हमारे गुट को समर्थन करने वाले विधायकों की संख्या 50 के पार होगी.
सामना के जरिए बीजेपी पर हमला
उधर शिवसेना (Shiv Sena) ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए एक बार फिर बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है. सामना में कहा गया है कि महाराष्ट्र में सियासी पटकथा बीजेपी ने ही लिखी है. महाराष्ट्र के सियासी (Maharashtra Political Crisis) लोकनाट्य में केंद्र की डफली पर राज्य के नचनिये विधायक उनकी ताल पर नाच रहे हैं. शिवसेना ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त यानी हॉर्स ट्रेडिंग का भी आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: