शिंदे और शाह की बैठक, महाराष्ट्र में सरकार गठन पर अहम चर्चा, जल्द होगा सीएम पद का फैसला
Eknath Shinde: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अमित शाह और जेपी नड्डा से बैठक के बाद कहा कि सरकार गठन पर सकारात्मक चर्चा हुई है और अंतिम निर्णय महायुति की आगामी बैठक में लिया जाएगा.
Shinde Shah Meeting: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार यानी आज को बताया कि राज्य में सरकार गठन के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ उनकी ‘‘अच्छी और सकारात्मक’’ बातचीत हुई. मुख्यमंत्री शिंदे ने ये बयान मुंबई रवाना होने से पहले संवाददाताओं से बातचीत में दिया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन पर अंतिम फैसला राज्य की राजधानी में महायुति गठबंधन की आगामी बैठक में लिया जाएगा.
शिंदे ने बताया कि गुरुवार (28 नवंबर) देर रात हुई मुलाकात में निवर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी शामिल थे. इस बैठक में महाराष्ट्र में अगली सरकार के लिए सत्ता साझेदारी पर बातचीत की गई. विधानसभा चुनावों में भाजपा नीत गठबंधन को मिली शानदार जीत के बाद यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण थी. बैठक में सरकार गठन की प्रक्रिया को लेकर एक सहमति बनाने की कोशिश की गई जिसमें महायुति के अन्य सदस्य भी शामिल हैं.
मुंबई में होगी एक और बैठक
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘यह बैठक बहुत अच्छी और सकारात्मक रही. चुनाव परिणाम आने के बाद यह पहली बैठक थी और इस बैठक में हम महाराष्ट्र के आगामी राजनीतिक दिशा और सरकार गठन को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं.’’ शिंदे ने इस बैठक को एक सकारात्मक कदम बताते हुए कहा कि यह चर्चा आगे की प्रक्रिया के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगी. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि मुंबई में महायुति के तहत एक और बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
यह बैठक भाजपा और उसके सहयोगी दलों के बीच मुख्यमंत्री पद, सत्ता साझेदारी और राज्य के भविष्य की राजनीतिक दिशा पर गहरे विचार-विमर्श का हिस्सा रही. माना जा रहा है कि ये बैठक महाराष्ट्र की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है क्योंकि भाजपा और उसके सहयोगियों के बीच इस समय सत्ता में साझेदारी के बारे में गंभीर चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें: 'सपा समर्थक नाराज हो गए', ओम प्रकाश राजभर ने संभल हिंसा को बताया दो मुस्लिम जातियों की लड़ाई