Eknath Shinde On Opposition: संसद का विशेष सत्र शुरू होने वाला है और विपक्षी दल एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जो कांग्रेस 400 पर थी वो अब 40 पर आ गई है. वो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लाने के लिए ऐसा करते हैं.
उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, “विपक्ष सिर्फ इतना ही सोचता है कि पीएम मोदी को कैसे हराया जाए. अब भेड़, बकरियां और जंगल के सभी जानवर मिलकर भी एक शेर से नहीं लड़ पाते हैं. शेर तो शेर होता है. जंगल में उसकी ही चलती है. पीएम मोदी के सामने तो पहले भी ये लोग इकट्ठा हुए थे क्या हुआ सभी को पता है. साल 2019 में तो सामने वाले 400 से 40 पर आ गए.”
‘जनता मोदी के साथ’
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है क्योंकि वो भारत को आगे लेकर जा रहे हैं. अब जी-20 समिट ही देख लो दुनिया के सभी देश आए और उनके साथ पीएम मोदी के क्या संबंध थे. किस तरह की शारीरिक भाषा थी. इसीलिए हमारे देश का दबदबा और रुतबा पूरी दुनिया में छाया हुआ है.”
ईडी और सीबीआई के छापों पर एकनाथ शिंदे
उन्होंने कहा, “ईडी भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ छापेमारी करती है और जिन लोगों ने ऐसा किया है उनके खिलाफ कार्रवाई तो होगी. अब जिसने कुछ किया नहीं उसे डरने की क्या जरूरत है. दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए. ईडी जानबूझकर तो किसी के ऊपर छापा नहीं मारती है.”
पीओके पर क्या बोले एकनाथ शिंदे?
शिवसेना नेता ने कहा, “पीओके तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी सपना है. उनका अखंड भारत का भी सपना है और इसीलिए पिछली बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई. जो आतंकवाद वहां से शुरू हुआ है उसे जड़ से उखाड़ फेंकने की ताकत सिर्फ पीएम मोदी में है और इस सरकार में है. धारा 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में खुशहाली आई है. लोगों का जीना सुलभ हो गया है.”
महाराष्ट्र की राजनीति पर क्या बोले शिंदे?
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “विपक्ष का खतरा महाराष्ट्र में नहीं है. अभी हमारी शिवसेना और बीजेपी की सरकार थी जिसमें अजित पवार भी शामिल हो गए हैं तो 215 से ज्यादा विधायक हमारे साथ हैं. पिछले एक साल में सरकार ने जो काम किया है उसका नतीजा वोटों में बदलेगा. सरकार बनने से पहले काम रुके हुए थे, सभी परियोजनाएं बंद पड़ी थीं तो लोग देख रहे हैं कि काम करने वालों को वोट देंगे कि घर में बैठने वालों को.”
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: मराठावाड़ा क्षेत्र के लिए 45,000 करोड़ रुपये का पैकेज, CM एकनाथ शिंदे ने किया बड़ा एलान