Eknath Shinde Party Symbol: चुनाव आयोग ने शिवसेना के एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट को 'तलवार और ढाल' (Sword and Shield) का चुनाव चिह्न आवंटित किया है. शिंदे गुट को बीते दिन 'बालासाहेबंची शिवसेना' का नाम दिया गया था. शिवसेना (Shiv Sena) का तीन-कमान का सिंबल फ्रीज करने के बाद चुनाव आयोग ने दोनों दलों को अपने गुट के लिए नाम और सिंबल के लिए विकल्प देने को कहा था. 


चुनाव आयोग ने सोमवार (10 अक्टूबर) को उद्धव ठाकरे गुट को मशाल का चुनाव चिह्न आवंटित किया था और 'शिवसेना- उद्धव बालासाहेब ठाकरे' नाम दिया था. एकनाथ शिंदे के गुट को चुनाव आयोग ने 'बालासाहेबंची शिवसेना' नाम दिया था, लेकिन सिंबल आवंटित नहीं किया था. आयोग ने शिंदे खेमे से चुनाव चिह्न के लिए नए विकल्प देने को कहा था. 



शिंदे गुट ने दिए थे ये विकल्प


एकनाथ शिंदे खेमे ने मंगलवार (11 अक्टूबर) सुबह पार्टी के चुनाव चिह्न के लिए अपने तीन विकल्पों की सूची भारत निर्वाचन आयोग को एक ईमेल के जरिए सौंपी. जिसमें सूरज, तलवार और ढाल, और पीपल के पेड़ के विकल्प दिए गए थे. जिसके बाद अब चुनाव आयोग ने उन्हें तलवार और ढाल का सिंबल दिया है. 


शिवसेना का सिंबल हुआ था फ्रीज


चुनाव आयोग द्वारा नाम दिए जाने के बाद बीते दिन एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने ट्वीट कर कहा था कि, "आखिरकार हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व आदर्शों की जीत हुई. हम उनके आदर्शों के उत्तराधिकारी हैं." गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने शनिवार (8 अक्टूबर) को शिवसेना (Shiv Sena) का धनुष और बाण का चुनाव चिह्न फ्रीज कर दिया था. इसके बाद दोनों गुटों से दल के लिए नए नाम और सिंबल देने को लिए कहा गया था. 3 नवंबर को मुंबई की अंधेरी पूर्व की विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने है, उसी को देखते हुए शिवसेना में विवाद के बीच चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया था. 


ये भी पढ़ें- 


Maharashtra Politics: क्या महाराष्ट्र में बीजेपी और शिंदे गुट में है अनबन? पूर्व विधायक ने लगाए ये आरोप


Maharashtra Politics: आदित्‍य ठाकरे बोले- बालासाहेब के हिंदुत्‍व में बिलकिस बानो का रेप करने वालों की रिहाई पर जश्‍न नहीं हो सकता