Maharashtra Poltics: 13 दिन बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) मुख्यमंत्री बनकर अपने शहर ठाणे पहुंचे. वहीं आज डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) भी नागपुर जाएंगे. पानी की फुहारों के बीच फूलों की बारिश ठाणे के ठाकरे कहे जाने वाले एकनाथ शिंदे पर हुई, जो 13 दिन बाद मुख्यमंत्री बनकर अपने शहर लौटे. ठाणे पहुंचते ही शिंदे ने सबसे पहले अपने गुरु आनंद दिघे (Anand Dighe) की समाधि पर जाकर उनकी आशीर्वाद लिया. इससे पहले शिंदे मुम्बई में बाला साहेब (Bala Saheb) के स्मारक पर भी गए.
शिंदे ने सियासत की लकीर बाला साहेब और आनंद दिघे को केन्द्र में रखकर ही खींची है और दावा है कि यही उनकी ताकत है. आइए अब आपको सीएम शिंदे के उन दो बयानों सुनवाते हैं जो बहुमत हासिल करने के बाद आया और दूसरा ठाणे पहुंचने के बाद. सरकार बनने के बाद उन्होंने कहा था कि आज भारी बहुमत से ये सरकार बनी है, यह बाला साहेब ठाकरे के आशीर्वाद से हुआ है. उसके बाद ठाणे पहुंतने पर कहा कि बाला साहब ठाकरे के स्मृति स्थल के बाद मैं आनंद दिघे जी के शक्ति स्थल पर आया हूं और यही दो लोग आगे मेरी शक्ति बनेंगे.
फडणवीस का नागपुर दौरा
वहीं महाराष्ट्र के सियासी संकट में चाणक्य की भूमिका निभा रहे देवेंद्र फडणवीस राज्य में बीजेपी और शिंदे सरकार बनवाकर आज अपने शहर नागपुर जाएंगे. महाराष्ट्र में शिंदे सरकार एक्शन में आ गई है. एकनाथ शिंदे ने राज्य के लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल से VAT घटाने के संकेत दिए हैं. विधानसभा में विश्वास जीतने के बाद शिंदे सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है. सबसे पहले तेल की बढ़ी कीमतों पर लगाम लगाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि पेट्रोल और डीजल से वैट घटाया जाएगा ताकि लोगों को राहत मिल सके.
किसानों की भलाई के लिए काम
इसके साथ ही शिंदे (Eknath Shinde) ने किसानों की मदद का भी भरोसा दिया, ताकि किसानों को आत्महत्या करने की नौबत ना आए. शिंद ने एक इंटरव्यू में कहा कि राज्य में किसान आत्महत्या (Farmers Suicide) मुक्त बनाऊंगा. इतना ही नहीं, खबर है कि सीएम शिंदे आज मंत्रालय में सभी विभागों के कामों की समीक्षा करेंगे. भारी बारिश और बाढ़ (Rain and Flood) से निपटने की तैयारियों पर उनकी खास नजर रहेगी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: सीएम एकनाथ शिंदे बोले- 'सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी, अगली बार हमारे पास 200 विधायक होंगे'
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे बोले- 'इस सरकार के सच्चे कलाकार हैं फडणवीस', शिवसेना में बगावत की आखिरी वजह भी बताई