Maharashtra Politics: अजित पवार की तरफ इशारा करते हुए एकनाथ शिंदे बोले, 'नए दोस्त आ रहे हैं, लेकिन आप डरो मत क्योंकि...'
Eknath Shinde On Uddhav Thackeray: सीएम एकनाथ शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव टाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने धोखा दिया था.
Eknath Shinde Speech: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में अजित पवार के नेतृत्व में हुई बगावत के बाद से राज्य में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इसी बीच गुरुवार (13 जुलाई) को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने इस दौरान डिप्टी सीएम अजित पवार का भी जिक्र किया.
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ''लोग जानते हैं कि कौन धोखा दे रहा है और कौन वफादार है? महाकलंक तो आपने (उद्धव ठाके) 2019 में लगाया था. अब डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस को कह रहे वो कि वो कलंकी है.''
हाल ही में फडणवीस के गृह नगर नागपुर में शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा था, “बीजेपी नेता फडणवीस नागपुर पर एक कलंक हैं क्योंकि उन्होंने कहा था कि वह एनसीपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसा किया.''
एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज सभी नागरिक मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने अजित पवार का नाम लिए बिना कहा कि अब नए दोस्त आ रहे हैं, लेकिन आप डरो मत और सोचो मत.आपका आदमी सीएम हैं. शिवसेना, बीजेपी और अजित दादा की एनसीपी एक साथ हैं. सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है ना? कारवां बढ़ता जा रहा है, रोक सको तो रोक लो.
अजित पवार का किया जिक्र
शिंदे ने कहा कि सत्ता में रहते हुए इस तरह कार्य करें कि सत्ता में ना होने पर भी लोग आपके लिए ठहरे. अपने लिए तो हर कोई जीता है, लेकिन सच्चा इंसान वो हैं जो दूसरों के दर्द को कम करने के लिए काम करता है.
उन्होंने कहा कि घर बैठे व्यक्ति को हमारे किए गए काम के बारे में कैसे पता चलेगा? पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास हो. इस कारण डिप्टी सीएम अजीत पवार भी हमारे साथ आए हैं. चिंता करने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र BJP चीफ का शरद पवार पर तंज, पूछा- चाचा को सबक सिखाने वाले महानायक कौन? जवाब आया...