बुजुर्ग पति-पत्नी की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा, बच गईं हजारों जान, जानें मामला
Tamil Nadu: तमिलनाडु में बुजुर्ग दंपत्ति के रविवार (25 फरवरी, 2024) को अलर्ट करने के कारण बड़ा रेल हादसा टल गया.
Tamil Nadu: तमिलनाडु में बुजुर्ग दंपत्ति की सूझबूझ के कारण बंड़ा रेल हादसा होने से टल गया. भगवतीपुरम से आर्यनकावु (Aryankavu) रेलवे ट्रेक पर क्रैश बैरियर पर टकराने के कारण ट्रक गिर गया था. इसके कुछ देर बाद ट्रेक से रेल गुजरने लगती है तो इस दौरान शनमुगैया और कुरुनथम्मल ने इसे देखा. फिर दोनों ने दोड़ते हुए टॉर्च दिखाई और रेल को रोक लिया.
द हिंदू ने सूत्रों के हवाले से बताया कि केरल से एक ट्रक प्लाईवुड लेकर तमिलनाडु के थूथुकुडी जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही रेल ट्रेक से 18 फीट ऊपर से जा रहे रोड से 12 बजकर 50 मिनट पर अचानक निचे गिर जाता है. इसे देख ही बुजुर्ग दंपत्ति तुंरत रेलवे ट्रेक पर पहुंचते हैं और हादसा होने से रोक देते हैं. इससे कई सैकड़ों लोगों की जान बच गई. इस कारण बुजुर्ग दंपत्ति लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.
रेलवे ने क्या कहा?
अधिकारी ने द हिंदू से बात करते हुए कहा कि रेल सिर्फ 30 किलोमीटर प्रंति घंटा की रफ्चार से चल रही थी. बुजुर्ग दंपत्ति ने अलर्ट किया तो हम रेल को रोकने में कामयाब रहे. हादसे के कारण चेन्नई-एग्मोर कोल्लम एक्सप्रेस दो घंटे से ज्यादा तक लेट हुई.
ये हादसा ऐसे समय सामने आया है जब रविवार को ही डीजल इंजन से चलने वाली मालगाड़ी चालकों के बिना जम्मू-कश्मीर के कठुआ से पंजाब के होशियारपुर जिले के एक गांव तक 70 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की.
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह 7:25 से नौ बजे के बीच हुई, लेकिन इस दौरान किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
इनपुठ भाषा से भी.