Hyderabad: हैदराबाद के ब्लाइंड्स कॉलोनी से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सबको चौंका कर रख दिया है. जानकारी के अनुसार यहां एक कपल अपने 30 साल के बेटे की मौत के बाद 4 दिनों तक उसके साथ रहता रहा. बताया जा रहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है. मामले की भनक उनके पड़ोसियों  को तब लगी जब महिला के घर से दुर्गंध आने लगी. पड़ोसी ने पुलिस को फोन करके इस बात की सूचना दी. 


पुलिस अधिकारियो का कहना है कि शख्स की मृत्यु घर में ही हुई है. शुरूआती जांच के अनुसार व्यक्ति की मौत 4-5 दिन पहले सोते वक्त ही हो गई थी. बुजुर्ग दंपत्ति खाना और पानी के लिए आवाज लगते थे, लेकिन कोई जवाब नहीं आता था. आवाज धीरे होने के कारण पड़ोसी को भी इस बात की भनक नहीं लगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है.


पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस के मुताबिक कालीवा रामना, जो एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हैं और उनकी पत्नी शांति कुमारी. दोनों की उम्र करीब 60 साल है. उनका बड़ा बेटा दूसरे शहर में अकेले रहता है. दोनों बुजुर्ग किराए के एक अपार्टमेंट में अपने छोटे बेटे प्रमोद के साथ रहते थे. प्रमोद की पत्नी ने कुछ साल उसे छोड़ दिया था और दोनों बेटियों को अपने साथ ले गई. कथित तौर पर प्रमोद शराबी था. पुलिस जब कपल के घर पहुंचे तो उन्होंने दोनों बुजुर्गों को बेहोशी की अवस्था में पाया. इसके बाद उन्हें खाना और पानी दिया गया और इसके बाद उनकी देखभाल के लिए उन्हें उनके बड़े बेटे के हवाले कर दिया गया.


ये भी पढ़ें: 'अभिनव अरोड़ा पर क्यों नहीं खुलता गिरिराज सिंह का मुंह', लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकी के बाद बोले पप्पू यादव