Maharashtra: महाराष्ट्र के डोंबिवली (Dombivali) में 68 वर्षीय बुजुर्ग की सांड के टक्कर मारने के कारण मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि वीडियो में सामने आया, जिसमें उन्हें आवारा सांड ने पीछे से धक्का दे दिया और वह एक बस के नीचे आ गए. घटना का वीडियो इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है.
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक हादसे के तुरंत बाद 68 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार (29 नवंबर) शाम 7.27 बजे महाराष्ट्र के डोंबिवली के दत्त नगर इलाके के पास हुई थी. उनकी पहचान शिवराम धोत्रे (Shivram Dhotre) के रूप में हुई है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पूरे मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है.
वीडियो में क्या दिखा?
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता लगा कि शिवराम धोत्रे सड़क के किनारे चल रहे हैं और सांड उनका पीछा कर रहा है. कुछ ही सेकंड सांड उन्हें टक्कर मारता और फिर पीछ से आ रही एक बस का पहिए बुजुर्ग के सिर से ऊपर से निकल जाता है. इसके तुरंत बाद उनकी मौत हो गई.
लोगों ने की यह मांग
घटना के तुरंत बाद लोगों ने मांग की कि कार्रवाई होनी चाहिए है. स्थानीय लोगों का कहना कि आए दिन आवारा पशुओं के कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं और अगर इस पर कुछ नहीं किया गया तो ऐसे मामले बढ़ते जाएंगे. वहीं पुलिस ने शिवराम धोत्रे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उनके परिवार को जानकारी दे दी है. फिलहाल बस ड्राइवर अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें-