पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. ऐसे में लगभग सभी मतदाता अपने पसंद की पार्टी और उम्मीदवार को वोट डालना चाहते हैं. वोटिंग से पहले कभी कभी ऐसा देखने को मिलता है कि जानकारी के अभाव में मतदाता किसी अन्य बूथ पर वोट डालने चले जाते हैं और वहां पहुंचकर उन्हें पता चलता है कि उनका नाम यहां नहीं किसी अन्य बूथ पर है. ऐसे में आपका पोलिंग बूथ कौन सा है और आपका नाम वोटर्स लिस्ट में दर्ज है कि नहीं यह जानने का आसान तरीका आज हम आपको बताने जा रहे हैं.


कैसे जानें अपना मतदान केंद्र


1. सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाएं


2. 'नागरिक सूचना' के विकल्प पर जाकर 'बूथ, पर क्लिक करें


3. अपना नाम, पिता/पति का नाम भरें


4. CAPTCHA कोड डालें


5. आपके मतदान केंद्र का नाम और सभी अन्य जानकारियां पेज पर आ जाएगी.


SMS के जरिए जाने मतदान केंद्र


अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड है तो आप SMS के जरिए भी मतदान केंद्र के बारे में जान सकते हैं. इसके लिए EPIC लिखकर स्पेस दबा दें और फिर अपना वोटर आईडी नंबर लिखें. मैसेज को 51969 या 166 पर भेज दें. कुछ देर में आपको एक SMS प्राप्त होगा. जिसमें आपके मतदान केंद्र की जानकारी और उसका पता लिखा होगा.


जानिए- चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर इस्तेमाल होने वाली इंक कैसे बनती है और कहां से आयात की जाती है


आपके पास चुनाव पहचान पत्र है, लेकिन वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या वोट दे पाएंगे, जानिए- नियम