Akhilesh Vs Yogi: सीएम योगी ने उठाया सवाल तो अब अखिलेश यादव ने दिया जवाब, बताया कैसे यूपी में फ्री देंगे 300 यूनिट बिजली
UP Election 2022: कल सीएम योगी (CM Yogi) ने अखिलेश के वादे पर सवाल उठाया था, अब अखिलेश यादव ने योगी की कार्यशैली पर ही सवाल उठा दिए हैं.
UP Assembly Election 2022: यूपी में 'पावर पॉलिटिक्स' (Power Politics) की एंट्री के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के यूपी की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली के वादे पर सियासत गर्मा गई है. कल सीएम योगी (CM Yogi) ने अखिलेश के वादे पर सवाल उठाया था. अब अखिलेश यादव ने योगी की कार्यशैली पर ही सवाल उठा दिए हैं, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो यूपी को 300 यूनिट फ्री बिजली कैसे देंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जानते नहीं हैं कि राज्य में बिजली के कारखाने कितने बन रहे हैं. हमारी सरकार में सबसे ज़्यादा बिजली का उत्पादन हुआ था. हमने कई जगहों पर बिजली के प्लांट तैयार किए, जिसकी मदद से हम 300 यूनिट बिजली मुफ़्त में देंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जानते नहीं हैं कि राज्य में बिजली के कारखाने कितने बन रहे हैं। हमारी सरकार में सबसे ज़्यादा बिजली का उत्पादन हुआ था। हमने कई जगहों पर बिजली के प्लांट तैयार किए हैं जिसकी मदद से हम 300 यूनिट बिजली मुफ़्त में देंगे: सपा प्रमुख अखिलेश यादव, लखनऊ pic.twitter.com/Y7AkOgEG19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2022
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रामपुर में अखिलेश यादव के वादे पर निशाना साधा था. सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा था कि कुछ देर पहले मैं पढ़ रहा था, बबुआ आज कुछ बोल रहे थे. वो सरकार आने पर मुफ्त में बिजली देनी की बात कर रहे थे. अरे जब आप बिजली ही नहीं देते थे तो मुफ्त में बिजली कहां से दोगे? उल्टा जनता से जो वसूली करते थे, उसके लिए माफी मांग लो. सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि यूपी में अब बिना भेदभाव के गरीब और अमीर दोनों के घरों में बिजली जलती दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें- मेरठ में बोले पीएम मोदी- पहले माफिया अपना खेल खेलते थे, अब योगी सरकार ऐसे लोगों के साथ जेल-जेल खेल रही
मुफ्त में क्या देंगे
रामपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी आज समाजवादी पार्टी के बबुआ कह रहे थे कि मुफ्त बिजली देंगे, उनसे पूछा जाना चाहिए कि जब बिजली ही नही देते थे तो मुफ्त क्या देंगे, उल्टे भारी भरकम बिल थमा देते थे. सरकार ने हर व्यक्ति का अधिकार उसको दिया, पहले बिजली, शौचालय का पैसा कहां जाता था?
ये भी पढ़ें- बिना ATC क्लीयरेंस के उड़ान भरने पर SpiceJet ने पायलट को ड्यूटी से हटाया, हो सकती थी बड़ी दुर्घटना