Election Guidelines for COVID Positive: देश के पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का एलान हो गया है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव होंगे. ऐसे में सवाल उठ रहा था कि जो लोग कोरोना से संक्रमित हैं, वो इस बार किस तरह वोट डाल सकेंगे. इस सवाल का जवाब चुनाव आयोग ने दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कोविड पॉजिटिव लोगों के लिए बैलट पेपर वोटिंग की सहूलियत होगी. यानी संक्रमित मरीज़ बैलेट पेपर के ज़रिए अपना वोट डाल पाएंगे. आयोग ने कोविड मरीज़ों के अलावा 80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों को भी पोस्टल बैलेट के ज़रिए मतदान की सुविधा दी है.


चुनाव से जुड़े लोगों को लगाई जाएगी प्रीकॉशनरी डोज़ (बूस्टर)


चुनाव आयोग ने बताया कि चुनाव के काम में  लगे सभी अधिकारी और कर्मचारी को फ्रंटलवाइन वर्क माना जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को कोरोना वायरस की प्रीकॉशनरी डोज़ यानी बूस्टर डोज़ लगाई जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने सुरक्षित तरीके से चुनाव कराने की बात कही. उन्होंने इस दौरान एक शेर पर पढ़ा, "यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट लेकर चिराग जलता है."


इतने मतदाता इस चुनाव में ले रहे हिस्सा


गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि सर्विस मतदाता को​ मिलाकर 18.34 करोड़ मतदाता इस चुनाव में हिस्सा लेंगे, जिनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं.


कहां कितने चरण में चुनाव?


उत्तर प्रदेश में सात चरणों (पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और सातवां चरण 7 मार्च) में वोटिंग होगी. उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक ही चरण (14 फरवरी) में वोट डाले जाएंगा, जबकि मणिपुर में दो चरणों (पहला चरण 27 फरवरी और दूसरा चरण 3 मार्च) में मतदान कराया जाएगा. इन सभी पांच राज्यों में पड़े वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. यानी 10 मार्च के पांच राज्यों में नतीजों का एलान कर दिया जाएगा.


Assembly Election 2022 Date: पांच राज्यों में चुनावी शंखनाद, 10 मार्च को नतीजे, जानें यूपी-पंजाब-उत्तराखंड-गोवा और मणिपुर में कब पड़ेंगे वोट


Punjab New DGP: वीके भावरा होंगे पंजाब के नए डीजीपी, Siddharth Chattopadhyaya की लेंगे जगह