दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया आज गुजरात दौरे पर थे. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने गुजरात के शिक्षामंत्री जीतू भाई बघानी के विधानसभा क्षेत्र भावनगर के 2 सरकारी स्कूलों का दौरा किया. दरअसल एक दिन पहले ही मनीष सिसोदिया ने ये एलान किया था कि वो गुजरात के सरकारी स्कूलों के दौरे पर जाएंगे और वहां की स्कूलों की व्यवस्था के बारे में जानकारी लेंगे. आज जब इन स्कूलों के दौरे पर मनीष सिसोदिया पंहुचे तो उन्होंने गुजरात के शिक्षा मॉडल पर कई सवाल खड़े किए. 


मनीष सिसोदिया ने कहा कि गुजरात के शिक्षामंत्री के विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में शौचालय, फर्श और बेंच तक नहीं है. जब गुजरात के सरकारी स्कूल सिस्टम को वर्ल्ड-क्लास बताने का दम भरने वाले गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू भाई बघानी के विधानसभा में ही सरकारी स्कूल बदहाल हैं तो बाकि गुजरात में सरकारी स्कूलों का और भी बुरा हाल होगा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि गांधी-पटेल की जन्मभूमि गुजरात में BJP सरकार शिक्षा व्यवस्था का मजाक न बनाएं. BJP अपनी गलतियों को समझे और गुजरात में शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने का काम करे. वरना आगामी चुनावों में गुजरात की जनता शिक्षा पर काम करने वाली सरकार चुनेगी.


इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि गुजरात के शिक्षामंत्री जो ये दम भर रहे थे कि उनकी BJP की सरकार ने गुजरात के सरकारी स्कूलों को शानदार बना दिया. अहंकार में कह रहे थे कि जिसे गुजरात की शिक्षा व्यवस्था पसंद नहीं है वो दिल्ली चला जाए. आज मैंने खुद उनके विधानसभा क्षेत्र में आकर यहां के सरकारी स्कूलों का दौरा किया. मुझे लगा था कि पिछले 27 सालों में BJP की सरकार ने गुजरात के सरकारी स्कूलों को शानदार बना दिया होगा. वास्तविकता तो कुछ और ही है. स्कूल में बच्चे बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित हैं. 


मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब गुजरात के शिक्षामंत्री के विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों का हाल इतना बदहाल है तो गुजरात के बाकी क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों का क्या हाल होगा. यहां के स्कूलों में मकड़ी के जाले लगे हुए क्लासों में बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं. छत और दीवारें जर्जर हालत में हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा कि भावनगर का पूरा प्रशासन पिछले 2 दिनों से स्कूल को साफ करने में लगा हुआ है, लेकिन अब भी स्कूलों में गंदगी है. बच्चे जमीन पर बैठ कर पढ़ने के लिए मजबूर हैं और डर इतना है कि मेरे दौरे से पहले स्कूल में 4 स्मार्ट बोर्ड टांग दिए गए.


इस मौके पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा कि गुजरात के सरकारी स्कूलों की ये बदहाली देखकर बहुत दुःख होता है. देश को आज़ाद हुए 75 साल हो गए, लेकिन फिर भी हम अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम नहीं कर पाए, आखिर क्यों? हर बच्चे को बेहतरीन शिक्षा नहीं मिलेगी, तो भारत कैसे तरक्की करेगा? आइए, हम प्रण लें कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए हम सब मिलकर प्रयत्न करेंगे.


दरअसल इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने है और आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर चुकी है. अभी कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अहमदाबाद में एक बड़ा रोड शो भी किया. यही वजह है कि गुजरात को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी को घेरने की कोशिशों में लगी हुयी है.