(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वोटर्स से राहुल गांधी की अपील, 'निडर होकर जवाब देने वाले को दीजिए वोट'
UP-Punjab Election 2022: प्रियंका गांधी ने भी पंजाब में मतदान के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट करने की अपील की है.
UP-Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतदान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य के लोगों से अपील की कि वे उनका साथ देने और निडर होकर जवाब देने वाले उम्मीदवार को अपना वोट दें. गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए जारी मतदान के मद्देनजर राज्य के मतदाताओं से विकास के लिए वोट देने की अपील की और कहा कि नई सरकार के गठन के साथ नया भविष्य बनेगा.
पंजाब की 117 विधानसभा सीट और उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘जो जन का साथ दे, निडर होकर जवाब दे, वोट उसी को दो। पंजाब के प्रगतिशील भविष्य के लिए वोट करें.’’
जो जन का साथ दे,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 20, 2022
निडर होकर जवाब दे,
वोट उसी को दो!
पंजाब के प्रगतिशील भविष्य के लिए वोट करें।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘वोट उत्तर प्रदेश में पड़ेगा, बदलाव देशभर में आएगा. शांति और प्रगति के लिए वोट दें- नयी सरकार बनेगी तो नया भविष्य बनेगा.’’
वोट उत्तर प्रदेश में पड़ेगा,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 20, 2022
बदलाव देशभर में आएगा!
शांति और प्रगति के लिए वोट दें- नयी सरकार बनेगी तो नया भविष्य बनेगा।
प्रियंका गांधी ने की वोटिंग की मशीन
वहीं प्रियंका गांधी ने भी पंजाब में मतदान के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'पंजाब के बहनों-भाइयों स्थिरता और विकास एक दूसरे के पूरक हैं. शांति, सुरक्षा एवं संपन्नता के लिए दिया गया एक-एक वोट नई सोच के साथ पंजाब की बेहतरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. पंजाब के लिए, पंजाबियत के सम्मान के लिए भारी संख्या में मतदान करें.'
पंजाब के बहनों-भाइयों स्थिरता और विकास एक दूसरे के पूरक हैं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 20, 2022
शांति, सुरक्षा एवं संपन्नता के लिए दिया गया एक-एक वोट नई सोच के साथ पंजाब की बेहतरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
पंजाब के लिए, पंजाबियत के सम्मान के लिए भारी संख्या में मतदान करें।
उन्होंने अपने एक और ट्वीट में कहा, 'उत्तरप्रदेश के मेरे बहनों-भाइयों. इन चुनावों में आप पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. आपको प्रदेश को एक नई राजनीति के रास्ते पर ले जाना है. आपको प्रदेश के आने वाले कल को संवारना है. इस बार आपके मुद्दों को समझने और सुलझाने वाली सरकार चुनिए. वोट जरूर करिए.'
उत्तरप्रदेश के मेरे बहनों-भाइयों
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 20, 2022
इन चुनावों में आप पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। आपको प्रदेश को एक नई राजनीति के रास्ते पर ले जाना है। आपको प्रदेश के आने वाले कल को संवारना है।
इस बार आपके मुद्दों को समझने और सुलझाने वाली सरकार चुनिए। वोट जरूर करिए।
ये भी पढ़ें:
NASA कैसे नष्ट करेगा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, क्या है इसमें खतरें?