Congress Advised To DMK: आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इंड‍िया गठबंधन की गत‍िव‍िध‍ियां तेज हो सकती है. इससे पहले कांग्रेस ने गठबंधन के अपने सहयोगी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) को भविष्‍य में बयानबाजी को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है. खासकर उन बयानों पर ज‍िसकी वजह से हाल ही में कांग्रेस पार्टी को 'ह‍िंदी पट्टी' के राज्‍यों में भारी राजनीत‍िक नुकसान उठाना पड़ा है.


अगले साल की पहली छमाही में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम सियासी दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. 5 राज्‍यों के व‍िधानसभा चुनाव संपन्‍न होने के बाद अब विपक्षी दलों का 'इंड‍िया गठबंधन' भी आम चुनावों को लेकर अपनी रणनीत‍ि तैयार करने की मुह‍िम में जुट गया है. हालांकि, इससे पहले कांग्रेस ने अपनी लाइन क्‍लीयर करते हुए डीएमके को सलाह दे डाली है क‍ि वो पूर्व में द‍िए गए बयानों पर भव‍िष्‍य में ज्‍यादा सतर्कता बरते. 


ह‍िंदी पट्टी के राज्‍यों में म‍िली कांग्रेस को करारी श‍िकस्‍त 


इंड‍िया गठबंधन में शामिल दक्ष‍िण भारत के राज्‍य में मजबूत पकड़ रखने वाली एमके स्‍टाल‍िन की पार्टी डीएमके के नेताओं ने कई ऐसे बयान द‍िए, ज‍िनको लेकर कांग्रेस बचाव मुद्रा में रहते हुए आगे बढ़ी है. यह बयान उनके नेताओं की तरफ से ऐसे वक्‍त में आए, जब कांग्रेस 5 राज्‍यों के व‍िधानसभा चुनावों में उतरी हुई थी.


इन सभी बयानों को लेकर कांग्रेस ने चुप्‍पी साध रखी थी, ज‍िसे बीजेपी ने चुनावी दंगल में खूब भुनाया. इसका नतीजा 3 मार्च को आए 4 राज्‍यों (मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना) के चुनाव पर‍िणामों में साफ नजर आया. तेलंगाना को छोड़कर कांग्रेस इन तीनों ह‍िंदी भाषी राज्‍यों में औंधे मुंह ग‍िर गई. सबसे बड़ा नुकसान राजस्‍थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता गंवाना रहा है. 


डीएमके के बयानों ने बैकफुट पर आई कांग्रेस 


सियासी जानकारों का मानना है कि डीएमके नेता और तम‍िलनाडु सरकार के मंत्री उदयन‍िध‍ि स्‍टाल‍िन के 'सनातन धर्म' को लेकर द‍िए गए बयान ने कांग्रेस को चुनावों में खासकर ह‍िंदी बेल्‍ट वाले राज्‍यों में काफी नुकसान पहुंचाया.   


बीजेपी और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुनावी जनसभाओं में 'इंड‍िया गठबंधन' के सहयोगी दलों के सनातन धर्म को खत्‍म करने के बयानों को लेकर कांग्रेस पर खूब न‍िशाना साधा. पीएम मोदी ने अपने चुनावी भाषणों ने कांग्रेस पर ऐसे दलों का ह‍िमायती और सहयोगी होने का खूब प्रचार क‍िया, जोक‍ि देश में सनातन धर्म और ह‍िंदू धर्म के ख‍िलाफ लगातार जहर उगलते आ रहे हैं.


डीएमके सांसद के 'गौमूत्र राज्‍य' बयान से भी कांग्रेस आहत
  
ह‍िंदी पट्टी के 3 राज्‍यों में हारने की टीस झेल रही कांग्रेस के जख्‍म को डीएमके के धर्मपुरी लोकसभा सीट से सांसद एस. सेंथिल कुमार के हाल में संसद में द‍िए 'गौमूत्र राज्‍य' के बयान ने ताजा कर द‍िया. इस पर कांग्रेस की तरफ से कोई प्रत‍िक्र‍िया तो नहीं आई, लेक‍िन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सेंथिल कुमार को कड़ी फटकार लगाई थी. सांसद ने एक बयान जारी कर इस स्‍टेटमेंट पर माफी भी मांगी. इससे पहले भी कई और बयानों के चलते कांग्रेस को राजनीत‍िक नुकसान हुआ है.   


यह भी पढ़ें: Viksit Bharat @2047: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल लांच करेंगे भारत को विकसित देश बनाने की योजना