PM Modi Election Rally Schedule 2023: देश के दो राज्यों मिजोरम और छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (7 नवंबर 2023) को ताबड़तोड़ चुनावी दौरे करने वाले हैं. वह छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में जनसभा को संबोधित करेंगे, तो वहीं तेलंगाना में उनका आज शाम को बीसी आत्म गौरव सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है.
पीएम मोदी का कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ के बिश्रामपुर में शुरू होगा जहां पर वह एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1.15 बजे मध्य प्रदेश के सीधी जाएंगे जहां पर वह एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम तेलंगाना के लिए जाएंगे जहां पर वह शाम 5.30 बजे हैदराबाद में 'बीसी आत्म गौरव सभा' को संबोधित करेंगे.
तेलंगाना में पिछड़े वर्ग के नेता को बनाएंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल में तेलंगाना में एक चुनावी रैली में कहा था कि बीजेपी अगर राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है, तो वह पिछड़े वर्ग (बीसी) के किसी नेता को मुख्यमंत्री बनाएगी. बीजेपी ने राज्य के सीएम के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है.
बीजेपी ने आरोप लगाया गया कि के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है. वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दावा किया कि लोगों में गुस्सा है कि बीआरएस सरकार ने उनको धोखा दिया है. जावड़ेकर तेलंगाना में पार्टी के चुनाव प्रभारी भी हैं.
ओबीसी को साधने की ये है केसीआर की रणनीति
बीजेपी की ओबीसी वर्ग को साधने की इस रणनीति के तहत बीजेपी ने बीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 54 'प्रजा आशीर्वाद सबलू' को संबोधित करने की योजना तैयार की थी. इस महीने की 13 तारीख से लेकर इस महीने की 28 तारीख को अभियान के अंत तक उन्होंने कई सार्वजनिक बैठकें की थी. वह अपने पहले दौर के चुनाव प्रचार के दौरान 9 तारीख तक हर दिन 2-3 निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक बैठकों को संबोधित कर रहे हैं.