Bihar Politics and Nitish Kumar: यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के बीच पड़ोसी राज्य बिहार में सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. चर्चा है कि खरमास के बाद वहां फिर बड़ा उलटफेर हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का 13 जनवरी का बिहार दौरा टल गया है. सूत्रों के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को बिहार के बेतिया जा सकते हैं. ऐसे में चर्चा है कि 13 से 27 के बीच बिहार में बड़ा खेल होने वाला है.
Nitish Kumar का डोल रहा मन?
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पलटी मारने की आशंका जताई है. जेडीयू (JDU) नेताओं के बयान से इस बात को और हवा मिली है, जबकि पिछले कुछ दिनों से सीट बंटवारे को लेकर जेडीयू के नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं. बिहार के मंत्री विजेंद्र यादव ने एबीपी न्यूज के रिपोर्टर को बताया कि उनकी पार्टी बिहार की जीती हुई सीटों पर जरूर चुनाव लड़ेगी, बाकी सीटों पर जिसे समझौता करना है करे.
17 सीटों पर JD(U) ने ठोंका दावा
2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू का बीजेपी से गठबंधन था. पार्टी तब 40 में से 17 सीटों पर चुनाव में उतरी थी और उसे 16 सीटों पर जीती मिली थी. इस लिहाज से जेडीयू इस बार भी 17 सीटों पर दावा कर रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर जेडीयू 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट को कितनी सीटें मिलेंगी? सीट बंटवारे की घोषणा से पहले ही सीपीआई (माले) ने 5 सीटों पर दावा किया है, जबकि सीपीआई 3 सीटों पर लड़ने की बात कह रही है.
INC से लगातार बढ़ रहा टकराव
यही नहीं, टकराव की एक और तस्वीर भी है. बिहार में 10 सीटों की मांग कर रही कांग्रेस की जेडीयू से फिलहाल नहीं बन रही है. विवाद का आलम यह है कि राम मंदिर का न्योता ठुकराने को लेकर कांग्रेस पर जेडीयू के नेता खुलकर बोल रहे हैं. इसके अलावा जेडीयू के कुछ नेता आरजेडी के खिलाफ भी बोल रहे हैं.
BJP नेता नीतीश पर नरम
उधर, बीजेपी नेता नीतीश कुमार को लेकर नरम रुख दिखा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार (10 जनवरी) को पार्टी के एक कार्यक्रम के लिए पटना में थीं. उन्होंने इस दौरान आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वहीं, बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश को भगवान राम का वंशज करार दिया. इन तमाम सियासी तस्वीरों से अटकलें तेज हुईं कि बिहार में सत्ता परिवर्तन की नई स्क्रिप्ट लिखी जा रही है.
ये भी पढ़ें