Assembly Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे ही सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार की रफ्तार को तेज कर दिया है. इसी क्रम में आज यानी रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पंजाब में एनडीए गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे. अमित शाह पटियाला, लुधियाना और अमृतसर में गठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेगे.
मिली जानकारी के अनुसार वह लुधियाना में दोपहर 12.15 जनता के बीच अपनी बात रखने और वोट देने की अपील करेंगे. वहीं दोपहर 1.45 पर शाह पटियाला पहुंचेंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद शाम के 5.30 बजे शाह अमृतसर पहुंचेंगे और जनसभा में शामिल होंगे.
रक्षा मंत्री पहुंचेंगे पंजाब
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज पंजाब में होने वाले चुनावी प्रचार का हिस्सा होंगे. वह बाराबंकी और रायबरेली के लोगों से बातचीत करेंगे. वह दोपहर के तीन बजे जगतपुर थाना क्षेत्र के करौती मैदान में BJP प्रत्याशी अमरपाल मौर्य के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर के 12.20 बजे रामनगर, 2.00 बजे हैदरगढ़ और 3.35 बजे ऊंचाहार में जनसभा करेंगे.
ये है योगी का शेड्यूल
वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिन के 11.30 बजे चुनावी जनसभा में जलेसर विधानसभा सीट पर जलेसर के प्रत्याशी संजीव दिवाकर व एटा के अन्य प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे. यह जनसभा जलेसर के एम जी एम इंटर कॉलेज में होगी. इसके अलावा योगी सुबह 10.40 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट और 11.30 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. सीएम योगी आज एटा, फर्रुखाबाद, औरैया के लिए कई रैलियों और जनसभाओं में शामिल होंगे.
पंजाब दौरे पर होंगी प्रियंका गांधी
वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी आज पंजाब दौरे पर होंगी. इस दौरान वो प्रदेश के चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगी. प्रियंका आज कोटकपुरा, डेराबस्सी और धुरी, इन तीन जगहों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी. मिली जानकारी के अनुसार वह सुबह 10.30 बजे बठिंडा में लैंड करेंगी. जिसके बाद 11 बजे कोटकपूरा, दोपहर 1 बजे धुरी और दोपहर 3.30 बजे डेराबस्सी में जनसभाओं के संबोधित कर शाम 6.30 बजे चंडीगढ़ से दिल्ली वापसी करेंगी.
तीसरे चरण के प्रचार की शुरुआत करेंगे अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का हाथरस, कासगंज, एटा और फिरोजाबाद दौरा आज तीसरे चरण के तहत होने वाले मतदान वाले क्षेत्रों में प्रचार करेंगे. वह आज सुबह लखनऊ एयरपोर्ट से हाथरस के लिए रवाना होंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शाम तक कासगंज, एटा और फिरोजाबाद में भी चुनावी जनसंपर्क करेंगे. इसके बाद देर शाम तक वह लखनऊ वापस आएंगे.
ये भी पढें: