दिल्ली नगर निगम चुनावों के नतीज़े अब सामने आ रहे हैं. चुनाव आयोग के जारी नतीज़ों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) एमसीडी में सरकार बनाते दिख रही है. पार्टी ने सीटों की गिनती में शतक लगाया है. दरअसल, आप ने 104 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.
वहीं, 15 साल से एमसीडी पर कब्जा बनाए रखने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आप पार्टी को करारी टक्कर दी है हालांकि कुछ सीटों में मिली हार से पार्टी चुनाव जीतने से चूक गई. वहीं कांग्रेस की बात करें तो पार्टी का नगर निगम चुनावों में प्रदर्शन बेहद खराब देखने को मिला है. पार्टी के हक में केवल 5 सीटें गईं हैं. चुनावों के नतीज़े आने से पहले पार्टी के कुछ नेताओं ने कांग्रेस की हार पहले ही मान ली थी.
बीजेपी को मिली इतनी सीटें...
चुनाव आयोग की जारी लिस्ट को देखें तो आम आदमी पार्टी ने 104 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी 83 पर सिमट गई. कांग्रेस के हक में केवल पांच सीटें गई आईं हैं तो वहीं निर्दलीय को एक सीट हासिल हुई.
थोड़ी देर में आप मुख्यालय पहुंचेंगे अरविंद केजरीवाल
वहीं, दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत के करीब है. ऐसे में पार्टी नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का महौल देखने को मिल रहा है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कुछ देर में पार्टी मुख्यालय पहुंचने वाला हैं. वहीं, पार्टी कार्यकर्ता समेत उनके समर्थक मुख्यालय के बाहर नाच-गाना कर जश्न मना रहे हैं.
दुर्गेश पाठक ने आप की जीत पर कहा...
आम आदमी पार्टी के MCD प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा है, "दिल्ली में BJP के 15 साल के कुकर्मों का कार्यकाल खत्म हुआ. अब दिल्ली में एक नई राजनीति की शुरुआत होगी, दिल्ली साफ होगी. मैं दिल्ली की जनता, अरविंद केजरीवाल और सभी वालंटियर्स का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं."
यह भी पढ़ें.
Stock Market Live: बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 10 अंक गिरकर 62615 पर खुला, निफ्टी की फ्लैट ओपनिंग