Bengaluru Cafe Blast Case: शोभा करंदलाजे के खिलाफ 48 घंटे में करें कार्रवाई', DMK की शिकायत पर बोला चुनाव आयोग
Bengaluru Cafe Blast Case: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट को लेकर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने दावा किया था कि तमिलनाडु के शख्स ने बम रखा था.
![Bengaluru Cafe Blast Case: शोभा करंदलाजे के खिलाफ 48 घंटे में करें कार्रवाई', DMK की शिकायत पर बोला चुनाव आयोग Election Commission Action on Shobha Karandlaje Claim Bengaluru Cafe Blast Accused From tamil nadu Karnataka After MK Stalin DMK Complaint Bengaluru Cafe Blast Case: शोभा करंदलाजे के खिलाफ 48 घंटे में करें कार्रवाई', DMK की शिकायत पर बोला चुनाव आयोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/20/5ef5c76f15fa21340f9127ead6a5cfa11710945243038528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bengaluru Cafe Blast Case: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए बम विस्फोट को लेकर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे के दावे को लेकर बयानबाजी जारी है. इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की डीएमके की शिकायत पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है.
आयोग ने राज्य चुनाव आयुक्त को करंदलाजे के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. चुनाव आयोग ने राज्य चुनाव आयुक्त से कहा, ''नियमों के हिसाब से उचित कार्रवाई करके 48 घंटे के भीतर केंद्रीय चुनाव आयोग को जानकारी दें.''
दरअसल, शोभा करंदलाजे ने मंगलवार (19 मार्च, 2024) को दावा किया था कि बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में बम तमिलनाडु के शख्स ने रखा था. हालांकि बाद में करंदलाजे ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी ली थी.
शोभा करंदलाजे ने क्या कहा था?
शोभा करंदलाजे ने बेंगलुरु में अजान के दौरान हनुमान चालीसा बजाने पर एक व्यापारी को पीटने को लेकर सिद्धारमैया सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने इस दौरान कहा था, ''एक व्यक्ति तमिलनाडु से आता है और कैफे में बम रखता है. दूसरा दिल्ली से आकर विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाता है. तीसरा केरल से आकर कॉलेज की लड़की पर एसिड डालता है.''
करंदलाजे के दावे पर एमके स्टालिन ने निशाना साधते हुए कहा था कि कार्रवाई होनी चाहिए है.
एमके स्टालिन ने क्या कहा था?
सीएम एमके स्टालिन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा था, ''बीजेपी की केंद्रीय मंत्री शोभा के बेतुके बयान की कड़ी निंदा करता हूं. इस तरह के दावे करने के लिए या तो एनआईए का अधिकारी होना चाहिए या फिर रामेश्वरम कैफे विस्फोट से करीबी तौर पर जुड़ा होना चाहिए.''
उन्होंने कहा, ''स्पष्ट तौर पर उनके पास इस तरह के दावे करने का कोई अधिकार नहीं है. तमिल और कन्नड़ समुदाय के लोग समान रूप से बीजेपी की इस विभाजनकारी बयानबाजी को खारिज कर देंगे.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)