डीएमके नेता ए. राजा को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी के खिलाफ टिप्पणी करना भारी पड़ गया. चुनाव आयोग ने ए. राजा से जवाब तलब करते हुए सीएम की मां पर टिप्पणी को लेकर उनके रूख के बारे में पूछा है. उन्हें 31 मार्च की शाम 6 बजे तक जवाब देने को कहा गया है.


तमिलनाडु के चुनाव अधिकारी सत्यब्रत साहू ने डीएमके नेता ए. राजा की तरफ से सीएम के खिलाफ की गई टिप्पणी की रिपोर्ट चुनाव आयोग की भेजी थी. जिला निर्वाचन अधिकारी की इनपुट पर यह रिपोर्ट आधारित है. चुनाव आयोग की तरफ से ए. राजा के खिलाफ कार्रवाई के बारे में आगे फैसला किया जाएगा.


क्या है पूरा विवाद?


दरअसल, एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने सीएम को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर उनकी आलोचना की थी. जिसके बाद तमाम पार्टियों के नेताओं ने उनके बयान की निंदा की. उसके बाद राजा ने कहा कि पलानीस्वामी को रैली में रोते देख मुझे बेहद बुरा लगा साथ ही दुख पहुंचा. उन्होंने कहा कि, "मेरा इरादा उनकी निजी जिंदगी पर हमला करना नहीं था. मैं बस उनके राजनीतिक जीवन की तुलना कर रहा था."


आपको बता दें, एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा था कि, "स्टालिन के राजनीतिक करियर को देखकर ऐसा लगता है कि उनका जन्म जायज तरह से हुआ है. वहीं, पलानिस्वामी को देखकर लगता है कि जैसे वे नाजायज रिश्ते से जन्में प्रीमैच्योर चाइल्ड हैं."


पलानीस्वामी की तुलना स्टालिन के चप्पल से की थी


इतना ही नहीं बलकि उन्होंने कहा, पलानीस्वामी की तुलना स्टालिन के चप्पल से की थी. उन्होंने कहा था कि, "स्टालिन के चप्पल से भी पलानीस्वामी की कीमत कम है. इतना ही नहीं राजा ने ये तक कह दिया कि पलानीस्वामी का जन्म गलत रास्ते से हुआ है और स्टालिन का सही रास्ते से हुआ है." आपको बता दें, राजा का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और लोग राजा के इस बयान की काफी आलोचना कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Tamilnadu Election 2021: पलानीस्वामी पर अभद्र कमेंट के बाद ए राजा ने मांगी माफी, कहा- उन्हें रोता देख दुख पहुंचा