ECI On Gujarat Assembly Election: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election) की तारीखों का एलान कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. ये उम्मीद थी कि चुनाव आयोग (ECI) शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ गुजरात (Gujarat) के लिए भी तारीखों की घोषणा करेगा. हालांकि चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं की. 


परंपरागत रूप से, दोनों राज्यों में चुनाव हमेशा एक साथ होते रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा ना करने पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने कहा कि किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया है. परंपरा, मतदान की तारीखों में अंतर और मौसम सहित विभिन्न कारकों पर विचार के बाद लिया गया फैसला. 


क्या कहा मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने?


उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों की विधानसभाओं की समाप्ति के बीच 40 दिनों का अंतर है. नियमों के अनुसार, यह कम से कम 30 दिन होना चाहिए ताकि एक परिणाम दूसरे को प्रभावित न करे. उन्होंने कहा कि मौसम जैसे कई कारण हैं. हम बर्फबारी शुरू होने से पहले हिमाचल चुनाव कराना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि आयोग ने विभिन्न हितधारकों के साथ परामर्श किया था. आदर्श आचार संहिता की अवधि भी 70 दिनों से घटाकर 57 दिन कर दी गई है. 


कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप


कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा इसलिए नहीं की गई ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और बड़े-बड़े वादे करने तथा उद्घाटन करने का समय मिल जाए. पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि, "निश्चित तौर पर यह इसलिए किया गया ताकि प्रधानमंत्री को और वादे करने व उद्घाटन करने का समय मिल जाए. यह हैरान करने वाला नहीं है."


हिमाचल में 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे


मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election) के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी होगी जबकि नामांकन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है. बता दें कि, 2017 में दोनों राज्यों (गुजरात और हिमाचल प्रदेश) में नवंबर की शुरुआत में मतदान हुआ था और परिणाम दिसंबर में घोषित किए गए थे. हिमाचल प्रदेश में एक चरण में और गुजरात (Gujarat) में दो चरणों में मतदान हुआ था. 


ये भी पढ़ें- 


Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल में बजा चुनावी बिगुल, विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान | बड़ी बातें