नई दिल्लीः भारत निर्वाचन आयोग मौजूदा 5 राज्यों के चुनावों को लेकर लगातार कड़े ऐलान कर रहा है जिससे पार्टियों को धर्म आधारित, सत्ता आधारित, पद आधारित किसी भी तरह का बेजा फायदा लेने से रोका जा सके. इसी कड़ी में आज चुनाव आयोग ने pmaymis.gov.in (प्रधानमंत्री आवास योजना) की वेबसाइट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय आवास मंत्री की तस्वीरों को हटाने का आदेश दिया है.
आज चुनाव आयोग ने केंद्रीय सचिव को लिखे एक पत्र में साफ लिखा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट से पीएम मोदी समेत केंद्रीय मंत्री की फोटो को हटा लिया जाए क्योंकि इससे उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित किए जाने की शिकायत आई है. चुनाव आयोग ने पत्र में कहा है कि चूंकि उत्तर प्रदेश में भी प्रधानमंत्री आवास योजना जारी है और इसकी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन भी जारी हैं. तो इस वेबसाइट पर मौजूद पीएम और आवास मंत्री की तस्वीरों से मतदाताओं को लुभाने की शिकायत आई हैं. इसी वजह से तुरंत प्रभाव से इन दोनों की तस्वीरों को हटा लिया जाए.
एक तरह से देखा जाए तो ये केंद्र सरकार के लिए थोड़ी चिंता की खबर हो सकती है. चुनाव आयोग ने साफ तौर पर पूछा है कि जब 4 फरवरी से मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (एमसीसी) लागू हो चुका है तो इस वेबसाइट से ये तस्वीरें क्यों नहीं हटाई गई हैं. चुनाव ने एमसीसी लागू होने के साथ ही सभी मंत्रियों, राजनीतिक नेताओं और सरकारी पदों पर मौजूद राजनेताओं की तस्वीरों का इस्तेमाल रोकने के लिए कहा था. ऐसे में www.pmaymis.gov.in पर अभी भी पीएम और एक केंद्रीय नेता की फोटो का इस्तेमाल एमसीसी का उल्लंघन है.
निर्वाचन आयोग ने इस तरह की तस्वीरों के इस्तेमाल पर तुरंत रोक लगाने को कहा है और अगर कहीं भी ऐसी फोटो का प्रयोग हो रहा है तो उसे तुरंत रोके जाने को कहा है.