Hero MotoCorp bought Electoral Bond: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के ठीक अगले दिन चुनाव आयोग ने रविवार (17 मार्च) को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) से इलेक्टोरल बॉन्ड पर प्राप्त ताजा जानकारी के डेटा को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. इस नए डेटा के सार्वजनिक होने के बाद ऑटो क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीद के बड़े मामले का खुलासा हुआ है.
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग की ओर से जारी डेटा के मुताबिक, ऑटो कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने एक ही दिन में 1-1 करोड़ की कीमत वाले 20 चुनावी बॉन्ड खरीदे थे. कंपनी की ओर से 20 करोड़ के इन इलेक्टोरल बॉन्ड को पहली बार 7 अक्टूबर, 2022 को खरीदा गया था.
इसको लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि यह सभी चुनावी बॉन्ड कंपनी पर मारे गए इनकम टैक्स छापेमारी के कुछ महीनों के बाद ही खरीदे गए थे.
आईटी ने मार्च, 2022 में कंपनी के कई ठिकानों पर की थी छापेमारी
आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से मार्च, 2022 में कंपनी के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इनकम टैक्स विभाग के अफसरों ने यह छापेमारी हीरो मोटोकॉर्प के ऑफिसेज और ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ पवन मुंजाल समेत इसके प्रमोटरों के गुरुग्राम, हरियाणा और दिल्ली स्थित आवासों पर की गई थी.
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इनकम टैक्स विभाग को छापेमारी के दौरान कई अहम सबूत हाथ लगे थे जिससे पता चला कि हीरो मोटोकॉर्प ने फर्जी खरीदारी की हैं. वहीं, भारी भरकम बेहिसाब नकदी खर्च किया गया और आवास से जुड़ी एंट्री प्राप्त कीं जोकि कुल मिलाकर 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा अधिक है.
छतरपुर के फार्महाउस में पता चला था 100 करोड़ का लेनदेन
जांच एजेंसी आईटी को दिल्ली के छतरपुर में एक फार्महाउस के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक नकद लेनदेन का भी पता चला था. वहीं, इस छापेमारी को हीरो मोटोकॉर्प के अधिकारियों ने 'नियमित जांच' बताया था.
हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा था कि हमें बताया गया है कि यह एक नियमित जांच है, जो वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले अनोखी नहीं है. यह भी दावा किया गया था कि कंपनी 'कानून का पालन करने वाली, मजबूत आंतरिक वित्तीय नियंत्रण वाली' कंपनी है और इसके वित्तीय ब्यौरे को विधिवत ऑडिट किया जाता है.
50 करोड़ की प्रॉपर्टी को अस्थायी तौर पर किया था जब्त
इस बीच देखा जाए तो बीते साल नवंबर माह में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल के खिलाफ मनी-लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में उनकी करीब 50 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को अस्थायी तौर जब्त किया था. केंद्रीय एजेंसी ने कहा था कि इसमें दिल्ली में 3 अचल संपत्तियां (जमीन के रूप में) शामिल हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले चुनाव आयोग ने 14 मार्च को इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी को सार्वजनिक किया था. इसमें कंपनियों द्वारा खरीदे गए इलेक्टोरल बॉन्ड और पार्टियों के इसके जरिए मिले चंदे का जिक्र था.
यह भी पढ़ें: ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ, BJP के साथ मिलकर चुनावी दंगल में उतरेगी बीजेडी?