ECI Action: चुनाव आयोग का एक्शन, बीजेपी नेता सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज, राहुल गांधी को लेकर दिया था ये बयान
Election Commission On CT Ravi: बीजेपी नेता सीटी रवि की राहुल गांधी के हिंदुओं के खिलाफ युद्ध की घोषणा करने वाली टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है.
![ECI Action: चुनाव आयोग का एक्शन, बीजेपी नेता सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज, राहुल गांधी को लेकर दिया था ये बयान Election Commission Filed FIR Against BJP Leader CT Ravi Over Statement Rahul Gandhi Hindu Congress ECI Action: चुनाव आयोग का एक्शन, बीजेपी नेता सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज, राहुल गांधी को लेकर दिया था ये बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/531ff310ca5e3b3abf6664f5516721701711024263453528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Election Commission On CT Ravi: बीजेपी नेता सीटी रवि के कांग्रेस नेता राहुल गांधी और हिंदुओं को लेकऱ दिए गए बयान पर चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज कराई है. कर्नाटक के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (CEO) ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी गुरुवार (21 मार्च 2024) को दी.
सीईओ ने कहा कि सीटी रवि (CT Ravi) की सोशल मीडिया एक्स पर की गई पोस्ट को लेकर चिक्कमगलुरु डीईओ ने चिक्कमगलुरु टाउन पुलिस स्टेशन में एफआईआर कराई है. ये केस आईपीसी की धारा 153ए और आरपी एक्ट की धारा 126 के तहत किया गया है. वहीं सीटी रवि ने इसको लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए जवाब दिया.
With respect to the post on X by Mr. C T Ravi, Chikkamagalur DEO has filed an FIR against him at Chikkamagalur Town Police Station u/s 153A of IPC and 126 of RP Act on 20.03.24.
— Chief Electoral Officer, Karnataka (@ceo_karnataka) March 21, 2024
सीटी रवि ने क्या कहा?
सीटी रवि ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''मुझे मेरे खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर की डिटेल मिली है. सनातनी होने के नेता मैंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के गैर-जिम्मेदाराना और असंवेदनशील टिप्पणी पर जवाब दिया था. ''
उन्होंने आगे कहा, '' मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप (चुनाव आयोग) राहुल गांधी के खिलाफ सनातन धर्म को मानने वालों की भावनाओं को आहत करने वाले बयानों के लिए दर्ज की गई एफआईआर का विवरण साझा कर सकें.''
Dear @ECISVEEP,
— C T Ravi 🇮🇳 ಸಿ ಟಿ ರವಿ (Modi Ka Parivar) (@CTRavi_BJP) March 21, 2024
I have received the details of the FIR filed against me by CONgress.
As a Sanatani, I responded to the irresponsible and insensitive comments made by CONgress MP Rahul Gandhi.
I would greatly appreciate if you could share the details of the FIR lodged against… pic.twitter.com/xoRjbkG446
सीटी रवि ने क्या कहा था?
सीटी रवि ने हाल ही में कहा था कि राहुल गांधी ने हिंदुओं के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है. ऐसे में अब समय आ गया है कि हम एकजुट होकर उन लोगों से सनातन धर्म की रक्षा करें जो इसे नष्ट करना चाहते हैं.
Dear Hindus,
— C T Ravi 🇮🇳 ಸಿ ಟಿ ರವಿ (Modi Ka Parivar) (@CTRavi_BJP) March 20, 2024
CONgress co-owner Rahul Gandhi has declared war against us Hindus.
It is high time we unite to protect and defend Sanatana Dharma from those who are out to destroy it.
हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था, ‘‘हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होता है. हम शक्ति से लड़ रहे हैं. एक शक्ति से लड़ रहे हैं. अब सवाल उठता है कि वह शक्ति क्या है? जैसे किसी ने यहां कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम में है. सही है कि राजा की आत्मा ईवीएम में है. हिंदुस्तान की हर संस्था में है. ईडी में है, सीबीआई में है, आयकर विभाग में है.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)