(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
विधानसभा चुनावों के दौरान रह गई कमियों का पता लगाने के लिए चुनाव आयोग ने बनाई कमेटी
हाल में विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं के चुनाव प्रचार और रैलियों की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी. इसके साथ ही, कोरोना के बढ़ने की एक बड़ी वजह चुनाव को भी एक्सपर्ट ने बताया है.
कोरोना काल में कराए गए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान क्या कमी रह गई, इस बात का लगाने के लिए चुनाव आयोग ने गुरुवार को एक कमेटी का गठन किया है. चुनाव प्रक्रिया में लगातार सुधार के मकसद से भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) के सेक्रेटरी जनरल की अध्यक्षता में बनाई गई यह कमेटी असम, बिहार, केरल, तमिनलाडु, पश्चिम बंगाल और पुदुचेरी में हुए चुनाव के दौरान अनुभव और खामियों का पता लगाएगी.
इस कमेटी में चुनाव आयोग के उप-चुनाव आयुक्तों के साथ ही हाल के चुनावी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और कुछ चयनित विशेष पर्यवेक्षक और पर्यवेक्षकों को इसका सदस्य बनाया गया है.
Election Commission in furtherance for continuing reforms process has decided to set up a Core Committee headed by Secretary-General, ECI to identify learning, experiences, shortcomings from recently Poll-gone States of Assam, Bihar, Kerala, Tamil Nadu, West Bengal & Puducherry. pic.twitter.com/hrANhSkMPc
— ANI (@ANI) May 13, 2021
गौरतलब है कि हाल में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान नेताओं के चुनाव प्रचार और रैलियों के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी. इसके साथ ही, कोरोना के बढ़ने की एक बड़ी वजह भी चुनाव को एक्सपर्ट ने जिम्मेदार बताया है. ऐसे में चुनाव आयोग अब उन सभी कमियों और अनुभवों को सामने लाना चाहती है, ताकि आगे दोबारा आगामी चुनावों के दौरान वो गलतियां ना दोहराई जाए.
ये भी पढ़ें: गंगा में बहते शव को लेकर NHRC का केन्द्र सरकार और यूपी-बिहार को नोटिस, 4 हफ्ते में मांगी कार्रवाई रिपोर्ट