नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों को सही साबित करने के लिए राजनीतिक दलों को खुली चुनौती देने की तैयारी कर ली है. चुनाव आयोग आज दोपहर 1 बजे से 2.50 बजे तक विज्ञान भवन में ईवीएम और वीवीपेट का लाइव डेमो देगा. इस डेमो के जरिए चुनाव आयोग इस बात को साबित करेगा कि इस मशीन के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती.
इसके साथ ही चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज दोपहर 3 बजे विज्ञान भवन में होगी, जिसमें ईवीएम टेम्परिंग की खुली चुनौती की तारीख का एलान किया जाएगा.
हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस, सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी समेत कई राजनीतिक पार्टियों ने ईवीएम मशीन पर सवाल उठाए थे. आरोप लगाया गया था कि वोटिंग मशीनें हैक करके बीजेपी ने चुनाव जीते हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने 12 मई को इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक के बाद ईवीएम में गड़बड़ी किए जा सकने के तमाम राजनीतिक दलों के दावे को सही साबित करने का मौका देने की घोषणा की थी.