नई दिल्ली: उपग्रह भेदी मिसाइल के सफल प्रयोग (मिशन शक्ति) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है. इस संबंध में शिकायत को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है. शिकायत खारिज करने से पहले चुनाव आयोग ने शुक्रवार को इस मामले की विस्तृत जांच की.
दूरदर्शन और आकाशवाणी से आयोग को मिले जवाब के आधार पर पाया गया कि दूरदर्शन और आकाशवाणी में पीएम का जो संबोधन दिखाया और सुनाया गया था वह उन्हें एक न्यूज़ एजेंसी से मिला था. वह संबोधन कई और निजी चैनलों पर भी चलाया और सुनाया गया था ऐसे में यह दूरदर्शन और आकाशवाणी का दुरुपयोग नहीं माना जा सकता.
पीएम मोदी ने बुधवार को मिशन शक्ति की कामयाबी से देश को अवगत कराने के लिये राष्ट्र के नाम संबोधन किया था. सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने सरकारी प्रसारण सेवा का इस्तेमाल करने के कारण इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होने का दावा करते हुए आयोग से इसकी शिकायत की थी.
इस मामले में आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच के लिये गठित समिति की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग ने येचुरी की शिकायत को नामंजूर कर दिया. आयोग ने येचुरी को शुक्रवार रात भेजे अपने जवाब में कहा कि मोदी के संबोधन से आचार संहिता में सत्तारूढ़ दल से जुड़े नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है.
चुनाव आयोग ने कहा, ‘‘समिति इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि इस मामले में आचार संहिता के तहत सरकारी मीडिया के दुरुपयोग संबंधी प्रावधानों का उल्लंघन नहीं हुआ है.’’ गठित समिति ने इस मामले की जांच के लिये सार्वजनिक प्रसारण सेवा से जुड़े दूरदर्शन और आकाशवाणी से प्रधानमंत्री के संबोधन के प्रसारण की फीड का स्रोत और अन्य जानकारियां मांगी थी. इन चीजों की जांच के बाद इसे आचार संहिता से बाहर बताया गया.
उल्लेखनीय है कि 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये दस मार्च को आचार संहिता लागू हो गयी थी. मोदी ने बुधवार को उपग्रह रोधी मिसाइल के सफल प्रयोग से संबंधित मिशन शक्ति की कामयाबी से देश को संबोधित कर अवगत कराया था.
यह भी पढ़ें-
Bihar Board (BSEB) Result 2019: कल दोपहर 1 बजे आएंगे 12th के रिजल्ट, यहां जानें कैसे चेक करें नतीजे
EC ने कहाः निज़ामाबाद सीट पर M3 लेवल की EVM का भी इस्तेमाल संभव, जुड़ सकते हैं 384 उम्मीदवार
सर्वे: ओडिशा में बीजेपी को मिलेगी बंपर जीत, जानें किसको कितनी सीटें मिलेंगी
Air Strike के एक महीने बाद चुनिंदा मीडियाकर्मियों को लेकर बालाकोट पहुंची पाक सेना, उठे कई बड़े सवाल
देखें वीडियो-